SBI में जूनियर एसोसिएट के 7200 पदों पर होगी सीधी भर्ती, आवेदन करने के लिए यहां क्लिक करें

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी विभिन्न सर्कल की शाखाओं में सीधी भर्ती के तहत जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 7200 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं. पदों का विवरण जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 5:05 AM
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (एसबीआई) ने अपनी विभिन्न सर्कल की शाखाओं में सीधी भर्ती के तहत जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 7200 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों के लिए 10 फरवरी 2018 तक आवेदन कर सकते हैं.
पदों का विवरण
जूनियर एसोसिएट (कस्टमर सपोर्ट एंड सेल्स) के 7200 पदों में अहमदाबाद में 500, अमरावती में 400, बेंगलुरु में 345, भोपाल में 1205, पश्चिम बंगाल में 700, भुवनेश्वर में 593, चंडीगढ़ में 600, चेन्नई में 402, दिल्ली में 185, हैदराबाद में 255, जयपुर में 200, केरल में 250, लखनऊ/ दिल्ली में 970, मुंबई में 750, नार्थ ईस्ट में 493 और पटना में 453 पदों पर भर्ती की जायेगी.
कौन कर सकता है आवेदन
मान्यताप्राप्त संस्था से किसी भी संकाय में स्नातक डिग्री और स्थानीय भाषा का ज्ञान रखनेवाले उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं. आवेदन की आयु 20 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए.
चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन ऑनलाइन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जायेगा.इस भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा 100 अंकों की होगी, जिसमें इंग्लिश लैंग्वेज से 30 अंक, न्यूमेरिकल के 35 अंक और रीजनिंग एबिलिटी से 35 अंको के प्रश्न पूछे जायेंगे. इन प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को एक घंटे का समय दिया जायेगा.
कितनी होगी सैलरी
अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवारों को 11,765- 31,450 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग श्रेणी के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 600 रुपये और अनुसूचित जाति/ अनुसूचित जनजाति/ दिव्यांग/ एक्स-सर्विसमैन श्रेणी के उम्मीदवारों को 100 रुपये का भुगतान करना होगा. आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन किया जा सकता है.
कैसे करें आवेदन
इच्छुक उम्मीदवार बैंक की वेबसाइट www.sbi.co.in पर जाकर 10 फरवरी, 2018 तक ऑनलाइन अावेदन कर सकते है.
अन्य जानकारी के लिए देखें :
https://www.sbi.co.in/webfiles/uploads/files/1516358303086_SBI_CLERICAL_ADV_ENGLISH.pdf

Next Article

Exit mobile version