15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाटा परीक्षा-2018 : खड़ी करें सफलता की इमारत, जानें कौन दे सकता है यह परीक्षा

प्राची खरे विकास की ओर अग्रसर हमारे देश में आये दिन नयी इमारतों, सड़कों व पुलों का निर्माण हो रहा है. ऐसे में वास्तुकला यानी आर्किटेक्चर की जानकारी रखनेवाले युवाओं के लिए कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री संभावनाओं से भरा क्षेत्र साबित हो सकती है. यदि आप भवन निर्माण व इमारतों की संरचना में रुचि रखते हैं और […]

प्राची खरे
विकास की ओर अग्रसर हमारे देश में आये दिन नयी इमारतों, सड़कों व पुलों का निर्माण हो रहा है. ऐसे में वास्तुकला यानी आर्किटेक्चर की जानकारी रखनेवाले युवाओं के लिए कंस्ट्रक्शन इंडस्ट्री संभावनाओं से भरा क्षेत्र साबित हो सकती है. यदि आप भवन निर्माण व इमारतों की संरचना में रुचि रखते हैं और आर्किटेक्चर के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहते हैं, तो काउंसिल ऑफ आर्किटेक्चर द्वारा आयोजित की जानेवाली परीक्षा नाटा (नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर) के लिए आवेदन कर सकते हैं.
जानें नाटा के बारे में
नाटा यानी नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर, एक राष्ट्र स्तरीय परीक्षा है, जिसके माध्यम से छात्रों को पांच वर्षीय बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (बीआर्क) कोर्स में प्रवेश दिया जाता है. यह परीक्षा साल में एक बार आयोजित की जाती है. नाटा का उद्देश्य आर्किटेक्चर के क्षेत्र में प्रवेश की ख्वाहिश रखनेवाले अभ्यर्थी में विभिन्न वस्तुओं व इमारतों के सौंदर्य को समझने व अपनी रचनात्मकता से नया निर्माण करने की क्षमता का आकलन करना है. हालांकि इस परीक्षा को पास कर लेना ही बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर कोर्स में प्रवेश की गारंटी नहीं हो जाता, अभ्यर्थियों को दाखिले से संबंधित अन्य शर्तें भी पूरी करनी होती हैं.
कौन दे सकता है यह परीक्षा
न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों से गणित विषय के साथ बारहवीं पास करनेवाले या 12वीं की परीक्षा देने जा रहे छात्र इस परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा किसी भी संकाय में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक और गणित विषय के साथ 10+3 डिप्लोमा पास करनेवाले अभ्यर्थी भी यह परीक्षा दे सकते हैं.
परीक्षा का पैटर्न
29 अप्रैल, 2018 को (सुबह 10:30 से दोपहर 1:30 बजे) आयोजित होनेवाली नेशनल एप्टीट्यूड टेस्ट इन आर्किटेक्चर परीक्षा को दो भागों में बांटा गया है. भाग-1 में 60 प्रश्न बहुविकल्पीय और भाग-2 में दाे प्रश्न कला संबंधी होंगे. भाग-1 ऑनलाइन होगा, जिसमें मैथमेटिक्स के 20 प्रश्न (40 अंक) और जनरल एप्टीट्यूड से 40 प्रश्न (80 अंक) पूछे जायेंगे. भाग-2 ड्राइंग का होगा, जिसमें 40-40 अंकों के दो प्रश्न ड्राइंग से पूछे जायेंगे. भाग दो के प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थी को ए4 साइज की ड्राइंगशीट दी जायेगी. भाग-1 और भाग-2 को हल करने के लिए अभ्यर्थी को तीन-तीन घंटे का समय दिया जायेगा. इस परीक्षा में किसी प्रकार की निगेटिव मार्किंग का प्रावधान नहीं है, लेेकिन परीक्षा में पास होने के लिए छात्रों को बहुविकल्पीय भाग में 130 में से 30 और ड्राइंग भाग में 80 में से 20 अंक प्राप्त करने होंगे.
आवेदन शुल्क
सामान्य व अन्य पिछड़ा वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क के रूप में 1800 और अनुसूचित जाति/ जनजाति वर्ग के उम्मीदवारों को 1500 रुपये का भुगतान करना होगा. अभ्यर्थी आवेदन शुल्क का भुगतान डेबिट/क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग द्वारा कर सकते हैं.
ऐसे करें अावेदन
नाटा परीक्षा 2018 के लिए अभ्यर्थी वेबसाइट www.nata.in के माध्यम से 2 मार्च, 2018 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.nata.in/NATA2018-Brochure.pdf
महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि : 2 मार्च, 2018.
प्रवेश पत्र आवंटन : 2 अप्रैल, 2018.
परीक्षा की तिथि : 29 अप्रैल 2018.
परीक्षा फल की घोषणा : 1 जून 2018.
मजबूत रणनीति के साथ करें तैयारी
नियमित करें अभ्यास : नाटा परीक्षा में ड्राइंग पेपर को काफी महत्व दिया जाता है, ऐसे में अधिकतर अभ्यर्थी यह धारणा बना लेते हैं कि परीक्षा में वे ही अच्छा स्कोर कर सकते हैं, जिनकी ड्राइंग अच्छी है. लेकिन, ऐसा नहीं है. यदि आप में स्केच से अपनी कल्पना को व्यक्त करने की क्षमता है, तो आप ड्राइंग के प्रश्नों को हल कर सकते हैं. नाटा परीक्षा के ड्राइंग भाग में प्रकाश एवं छाया के प्रभाव, परिप्रेक्ष्य चित्रण की समझ, पैमाने और अनुपात की समक्ष, स्मृति कला, 3-डायमेंशियल एलिमेंट्स का निर्माण आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं.
नियमित अभ्यास से आप इन प्रश्नों को हल करने की तैयारी कर सकते हैं.
रचनात्मक बनें : रचनात्मकता आपकाे भीड़ से अलग बनाती है. इस विशेषता को कुछ शब्दों या उदाहरण में व्यक्त नहीं किया जा सकता. यदि आप अलग एवं नया सोचने में सक्षम हैं, तो नाटा के ड्राइंग प्रश्नों को अपनी रचनात्मकता से अलग अंदाज में हल कर इन्हें स्कोरिंग बनाने के साथ परीक्षा में सफलता प्राप्त करने का माध्यम बना सकते हैं.
ए4 पेपर पर करें अभ्यास : क्योंकि नाटा परीक्षा में कला के प्रश्नों को हल करने के लिए अभ्यर्थियों को ए4 पेपर दिया जाता है. ऐसे में बेहतर होगा कि आप घर पर भी ए4 पेपर पर भी अभ्यास करें. इससे परीक्षा के दौरान आपको किसी तरह की असहजता नहीं महसूस होगी.
पुराने प्रश्न पत्रों को करें हल : किसी भी परीक्षा की तैयारी को मजबूत बनाने का आसान उपाय है, उसके पुराने प्रश्न पत्रों को हल करना. ऐसा करके आप परीक्षा के प्रारूप को समझने के साथ-साथ निर्धारित समय सीमा में अधिक-से-अधिक प्रश्नों को हल करने का प्रयास भी कर सकते हैं.
फॉर्मूलों पर दें जोर : गणित के प्रश्नों में एलजेब्रा, कांप्लेक्स नंबर्स, क्वाड्रेटिक इक्वेशंस, मैट्रिक्स, बायोनॉमियल थ्योरम, ट्रिग्नोमेट्री, को-ऑर्डिनेट जियोमेट्री (2डी और 3डी), डिफरेंशियल कैल्कुलस, इंटीग्रल कैल्कुलस, डिफरेंशियल इक्वेशंस, एप्लीकेशन आॅफ कैल्कुलस, वेक्टर्स, सेट्स, रिलेशंस एंड मैपिंग, परम्युटेशन एंड काॅम्बिनेशन, स्टेटिस्टिक्स एंड प्रोबेबिलिटी आदि शामिल होते हैं. इनकी तैयारी के लिए आप नियमित प्रश्नों को हल करने के साथ फॉर्मूलों एवं उनके शॉर्टकट को समझने पर भी जोर दे.
प्रसिद्ध इमारतों की रखें जानकारी : जनरल एप्टीट्यूड के प्रश्नों में वस्तुओं, वास्तुकला और निर्माण, पर्यावरण से संबंधित बनावट, सचित्र रचनाओं की व्याख्या, दो आयामी चित्र से तीन आयामी वस्तुओं की विजुअलाइजिंग, विश्लेषणात्मक तर्क, राष्ट्रीय/ अंतरराष्ट्रीय आर्किटेक्ट और उनकी कृतियों के प्रति जागरूकता एवं मानसिक क्षमता (विजुअल, न्यूमेरिकल और वर्बल), 3डी वस्तुओं के विभिन्न पक्षों की विजुलाइजिंग से संबंधित प्रश्न पूछे जाते हैं. इस भाग में देश-विदेश की महत्वपूर्ण इमारतों से संबंधित प्रश्न भी पूछे जा सकते हैं. ऐसे में आप किसी इंटरनेट या पुस्तकों की मदद से इन प्रश्नों की तैयार कर सकते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें