16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

NDA व NA परीक्षा (I)-2018 : ऑफिसर के रूप में रोमांचक कैरियर की शुरुआत, तो ऐसे करें आ‌वेदन

साहसिक युवाओं के लिए भारतीय सेनाओं में कैरियर किसी सपने सरीखा होता है. एक ऑफिसर के रूप में देश सेवा से मिलनेवाले सम्मान का कोई मोल नहीं होता. यही वजह है कि सेनाओं के प्रवेश द्वार एनडीए, सीडीएसई जैसी परीक्षाओं में कामयाबी के लिए हजारों युवा कतारबद्ध हो जाते हैं. एनडीए व एनए (I)-2018 परीक्षा […]

साहसिक युवाओं के लिए भारतीय सेनाओं में कैरियर किसी सपने सरीखा होता है. एक ऑफिसर के रूप में देश सेवा से मिलनेवाले सम्मान का कोई मोल नहीं होता. यही वजह है कि सेनाओं के प्रवेश द्वार एनडीए, सीडीएसई जैसी परीक्षाओं में कामयाबी के लिए हजारों युवा कतारबद्ध हो जाते हैं. एनडीए व एनए (I)-2018 परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो चुकी है. एक मौका आपके सामने है. ठोस योजनाबद्ध और लगन के साथ की गयी तैयारी आपको मनचाहे मुकाम पर पहुंचा सकती है. इस बार की कवर स्टोरी में जानते हैं एनडीए परीक्षा से जुड़े तमाम पहलुओं के बारे में…
अपने देश की रक्षा के लिए कर्मनिष्ठ हो जाने से बड़ा सम्मान भला क्या हो सकता है. सेना ऐसे ही रोमांच और जज्बे से भरे युवाओं का इस्तकबाल करती है. भारतीय सेना युवाओं को सैन्य अधिकारी के रूप में एक ऐसे कैरियर का मौका देती है, जहां आप अपने अनुशासन और समर्पण के बल पर शत्रुओं और तमाम चुनौतियों को मात देने की अपनी सक्षमता को प्रदर्शित करते हैं.
निश्चित ही यहां राहें आसान नहीं हैं, लेकिन जो सम्मान और रोमांच है, वह शायद ही किसी कैरियर में मिले. बतौर ऑफिसर सेनाओं में दाखिल होने के कई रास्ते हैं, लेकिन राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (एनडीए) परीक्षा, सेना में कैरियर की पहली सबसे मजबूत नींव मानी जाती है. यहां आप 12वीं के बाद सीधे अपनी दावेदारी कर सकते हैं. यह बेहतर और लोकप्रिय इसलिए भी है, क्योंकि यहां शिक्षण और प्रशिक्षण के बेमिसाल तालमेल के साथ शानदार कैरियर की बुनियाद पड़ती है.
जानिये एनडीए व एनए परीक्षा के बारे में
सेना के सभी अंगों में सैन्य अधिकारियों की भर्ती के लिए संघ लोक सेवा आयोग राष्ट्रीय रक्षा अकादमी एवं नौसेना अकादमी (एनडीए व एनए) परीक्षा वर्ष में दो बार आयोजित करता है.
यदि आप 12वीं में पढ़ रहे हैं या पास कर चुके हैं, तो यूपीएससी की इस परीक्षा में शामिल होकर थलसेना, वायुसेना और नौसेना में अपने कैरियर के मार्ग को चुन सकते हैं. लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को पांच दिवसीय सर्विसेज सेलेक्शन बोर्ड इंटरव्यू के लिए बुलाया जाता है. थलसेना, वायुसेना और नौसेना में चयनित सभी अभ्यर्थियों को तीन वर्ष के लिए अकादमिक और शारीरिक प्रशिक्षण हेतु राष्ट्रीय रक्षा अकादमी भेजा जाता है. शुरुआती ढाई वर्ष का प्रशिक्षण कार्यक्रम सभी अभ्यर्थियों के लिए होता है. सफलता पूर्वक प्रशिक्षण पूरा करने के बाद सभी अभ्यर्थियों को जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, नयी दिल्ली से बीएससी/ बीएससी (कंप्यूटर)/ बीए की डिग्री प्रदान की जाती है.
– राष्ट्रीय रक्षा अकादमी से पासिंग आउट के बाद आर्मी कैडेट को भारतीय सैन्य अकादमी, देहरादून भेजा जाता है. आर्मी कैडेट को यहां ‘जेंटलमेन’ कैडेट के रूप में एक वर्ष का प्रशिक्षण पूरा करना होता है. सफलतापूर्वक प्रशिक्षण के बाद जेंटलमेन कैडेट को स्थायी कमीशन के आधार पर लेफ्टिनेंट रैंक पर नियुक्त कर दिया जाता है.
– एनडीए से पासिंग आउट के बाद नवल कैडेट को नेवी की एग्जिक्यूटिव शाखा के लिए चुना जाता है. भारतीय नौसेना अकादमी, एझिमाला में एक वर्ष के सफल प्रशिक्षण के बाद कैडेट को सब-लेफ्टिनेंट की रैंक पर नियुक्त कर दिया जाता है.
– एयरफोर्स कैडेट को डेढ़ वर्ष की फ्लाइंग ट्रेनिंग दी जाती है. एक वर्ष के सफल प्रशिक्षण के बाद कैडेट को फ्लाइंग ऑफिसर की रैंक पर नियुक्ति मिल जाती है. अगले छह माह के प्रशिक्षण के बाद कैडेट को स्थायी कमीशन ऑफिसर के रूप में नियुक्त किया जाता है.
एनडीए व एनए परीक्षा (I)-2018 के लिए करें आ‌वेदन
यदि आप भारतीय सेनाओं में बतौर ऑफिसर कैरियर बनाना चाहते हैं, तो एनडीए व एनए परीक्षा (I)-2018 आपके लिए बेहतर मौका है. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा यह परीक्षा 22 अप्रैल, 2018 को देशभर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की जायेगी. इस बार परीक्षा के माध्यम से 415 रिक्तियां भरी जायेंगी, जिसमें राष्ट्रीय रक्षा अकादमी के लिए 360 रिक्तियां (आर्मी-208, नेवी-60, एयरफोर्स-92) और नौसेना अकादमी (10+2 कैडेट एंट्री स्कीम) के लिए 55 रिक्तियां विज्ञापित की गयी हैं.
योग्यता
1- राष्ट्रीय रक्षा अकादमी की आर्मी विंग : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय से 12वीं पास होना जरूरी है.2-एनडीए के एयरफोर्स व नवल विंग और भारतीय नौसेना अकादमी के 10+2 कैडेट एंट्री स्कीम के लिए : किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से फिजिक्स, मैथ्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी है.
-12वीं की परीक्षा में शामिल हो रहे छात्र भी आवेदन कर सकते हैं.
आयु सीमा
अविवाहित अभ्यर्थी का जन्म 02 जुलाई, 1999 से पहले और 1 जुलाई, 2002 के बाद का नहीं होना चाहिए.
चयन प्रक्रिया
लिखित परीक्षा में प्राप्त अंकों के आधार पर संघ लोक सेवा आयोग सफल अभ्यर्थियों की सूची तैयार करता है. इन अभ्यर्थियों को इंटेलीजेंस और पर्सनालिटी टेस्ट के लिए सर्विसेस सेलेक्शन बोर्ड के समक्ष प्रस्तुत होना होता है. लिखित परीक्षा और एसएसबी टेस्ट में प्राप्त अंकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की संयुक्त मेरिट बनती है. चयन प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी संघ लोक सेवा आयोग की वेबसाइट से प्राप्त की जा सकती है.
लिखित परीक्षा का प्रारूप
कुल 900 अंकों की लिखित परीक्षा में दो प्रश्नपत्र गणित और सामान्य योग्यता परीक्षा के होते हैं. प्रत्येक प्रश्नपत्र के लिए ढाई घंटे की अवधि तय होती है. पहले प्रश्नपत्र में गणित के लिए 300 अंक और दूसरे प्रश्नपत्र में जनरल एबिलिटी टेस्ट के लिए 600 अंक निर्धारित हैं. वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रश्न हिंदी और अंगरेजी दोनों माध्यमों में उपलब्ध होंगे.
तैयारी के लिए बनाएं ठोस कार्य योजना
प्रश्नपत्र एक (गणित) : इस प्रश्नपत्र में बीजगणित, आव्यूह व सारणिक, त्रिकोणमिति, द्विमीय व त्रिविमीय ज्यामिति, अवकलन और समाकलन, अवकल समीकरण, सांख्यिकी और प्रायिकता आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं. गणितके सूत्रों और प्रश्नों का अभ्यास अच्छे स्कोर के लिए मददगार हो सकता है. पूरा पाठ्यक्रम यूपीएससी की वेबसाइट पर विस्तार से उपलब्ध है.
प्रश्नपत्र -दो (सामान्य अभियोग्यता परीक्षा) : इस प्रश्नपत्र में दो भाग होंगे. पहले भाग में अंग्रेजी से 200 अंकों में प्रश्न पूछे जायेंगे और दूसरे भाग में 400 अंकों में सामान्य ज्ञान से प्रश्न होंगे.
अंग्रेजी भाषा में अभ्यर्थी की समझ और शब्दों के प्रयोग की क्षमता को जांचा जायेगा. इसमें अंग्रेजी के विभिन्न पहलू शामिल होंगे, जैसे ग्रामर और उसका प्रयोग, शब्दकोश, कॉम्प्रिहेंशन सहित अभ्यर्थी की अंग्रेजी में दक्षता परखने से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.
दूसरे भाग में सामान्य ज्ञान का पेपर होगा, जिसमें भौतिकी, रसायन, सामान्य विज्ञान, सामाजिक अध्ययन, भूगोल एवं सामयिक घटनाओं पर केंद्रित प्रश्न होंगे.
इन बातों का भी रखें ख्याल
– इस परीक्षा में निगेटिवमार्किंग का प्रावधान है. प्रत्येक गलत उत्तर पर 1/3(0.33) अंक काट लिये जायेंगे. इसलिए उत्तर देते समय विशेष सावधानी बरतें.
– मॉक टेस्ट पेपर और गत वर्ष के प्रश्नपत्रों को हल कर अपनी तैयारी का मूल्यांकन जरूर करें. अगर तैयारी में कहीं कोई कमी रह गयी हो, तो उसे व्यवस्थित रूप देने के लिए शिक्षकों और मित्रों की जरूर मदद लें. इस परीक्षा में सफल छात्रों से तैयारी के बारे में उपयोगी सलाह ले सकते हैं.
कहां-कहां है परीक्षा केंद्र
अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, इलाहाबाद, बेंगलुरु, बरेली, भोपाल, चंडीगढ़, चेन्नई, कटक, देहरादून, दिल्ली, धारवाड़, दिसपुर, गंगटोक, हैदराबाद, इम्फाल, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, जोरहाट, कोच्चि, कोहिमा, कोलकाता, लखनऊ, मदुरई, मुंबई, नागपुर, पणजी (गोवा), पटना, पोर्ट ब्लेयर, रायपुर, रांची, संबलपुर, शिलांग, शिमला, श्रीनगर, तिरुवनंतपुरम, तिरुपति, उदयपुर और विशाखापट्टनम
महत्वपूर्ण जानकारी
आवेदन की अंतिम तिथि : 5 फरवरी, 2018 शाम 6:00 बजे तक. परीक्षा तिथि : 22 अप्रैल, 2018.
आवेदन शुल्क : 100 रुपये.
कैसे करें आ‌वेदन : वेबसाइट upsconline.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
अन्य जानकारी के लिए देखें : http://www.upsc.gov.in/sites/default/files/Notice_NDAI_2018_Engl.pdf

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें