छत्तीसगढ़ कांकेर जिले में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, तीन गिरफ्तार, गोला-बारूद, हथियार बरामद

रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलपरस गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों मानकू वर्दा (25 वर्ष), खुंटा वर्दा (23 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 6:15 AM
रायपुर : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित कांकेर जिले में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों को गिरफ्तार कर लिया है. कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र के अंतर्गत आलपरस गांव के जंगल में पुलिस ने मुठभेड़ के बाद तीन नक्सलियों मानकू वर्दा (25 वर्ष), खुंटा वर्दा (23 वर्ष) और टांगरू पद्दा (22 वर्ष) को गिरफ्तार किया.
अधिकारियों ने बताया कि कोयलीबेड़ा क्षेत्र में नक्सल विरोधी अभियान के तहत सीमा सुरक्षा बल, जिला बल और एसटीएफ के संयुक्त दल को गट्टाकाल, मिण्डी, कामतेड़ा, काकनार, ईरगानार, आलपरस, पानीडोबीर और गुंदुंल गांव की ओर रवाना किया गया था. उन्होंने बताया कि दल जब आलपरस गांव के जंगल में था तब नक्सलियों ने पुलिस दल पर गोलीबारी शुरू कर दी.
इसके बाद पुलिस दल ने भी जवाबी कार्रवाई की. कुछ देर तक दोनों ओर से गोलीबारी के बाद नक्सली वहां से फरार हो गए. मुठभेड़ के बाद जब पुलिस दल ने घटनास्थल की घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू किया तब वहां से तीन नक्सली पकड़ लिए गए. अधिकारियों ने बताया कि पुलिस दल ने नक्सलियों के पास से गोला-बारूद, हथियार बरामद किए. वहीं क्षेत्र के गुंदुंल गांव में नक्सली स्मारक को भी ध्वस्त किया गया. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों से पूछताछ की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version