देश में करोड़ों युवा बेरोजगार, वहीं नौकरशाही लापरवाही के कारण केंद्र में खाली पड़े हैं 4 लाख से अधिक पद

देश में जहां करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, वहीं नौकरशाही के लापरवाह रवैये के चलते केंद्र सरकार में लाखों पद खाली पड़े हैं. यह खुलासा वित्त मंत्रालय द्वारा हाल में जारी की गयी एक रिपोर्ट में सामने आया है. इस रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार में कर्मचारियों के चार लाख से ज्यादा पद खाली हैं. 1 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 6:21 AM
देश में जहां करोड़ों युवा बेरोजगार हैं, वहीं नौकरशाही के लापरवाह रवैये के चलते केंद्र सरकार में लाखों पद खाली पड़े हैं. यह खुलासा वित्त मंत्रालय द्वारा हाल में जारी की गयी एक रिपोर्ट में सामने आया है. इस रिपोर्ट के अनुसार केंद्र सरकार में कर्मचारियों के चार लाख से ज्यादा पद खाली हैं.
1 मार्च, 2016 की स्थिति के अनुसार केंद्र सरकार में असैन्य कर्मचारियों के कुल 36.34 लाख पद स्वीकृत हैं, जिसमें से 32.21 लाख पदों पर ही बहाली हुई और 11.36 प्रतिशत पद खाली रहे.
29.52 प्रतिशत ग्रुप बी के नॉन-गैजेटेड, ग्रुप बी के 19.33 प्रतिशत गैजेटेड पद रिक्त हैं. वहीं ग्रुप ए के 13 प्रतिशत पद खाली हैं. सबसे ज्यादा रिक्तियां ग्रुप सी में हैं, जिसमें 3.21 लाख पद रिक्त हैं.
2016-17 की नागरिक कर्मचारियों के वेतन और भत्ते पर आधारित रिपोर्ट में सामने अाया है कि, केंद्र सरकार में रिक्त पदों
की कुल संख्या 4,12,752 है.
केंद्र सरकार में रिक्त पदों की संख्या पर प्रकाश डालनेवाली इस रिपोर्ट के अनुसार आयकर और रेलवे जैसे अहम विभागों में बड़ी संख्या में पद खाली हैं.

Next Article

Exit mobile version