दर्दनाक! महाराष्ट्र में मिनी बस नदी में गिरी, 13 लोगों की मौत

मुंबई : पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक मिनी बस के पंचगंगा नदी में गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी. बस में 17 लोग सवार थे. कोल्हापुर पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना बीती रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर शिवाजी ब्रिज पर उस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 27, 2018 7:22 AM

मुंबई : पश्चिमी महाराष्ट्र के कोल्हापुर में एक मिनी बस के पंचगंगा नदी में गिरने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गयी. बस में 17 लोग सवार थे. कोल्हापुर पुलिस के एक अधिकारी ने शनिवार को बताया कि यह दुर्घटना बीती रात करीब 11 बजकर 45 मिनट पर शिवाजी ब्रिज पर उस वक्त हुई जब मिनी बस तीन परिवारों को लेकर तटीय कोंकण के पिकनिक स्थल गणपतिपुले से लौट रही थी. उन्होंने बताया कि मृतकों में तीन पुरुष, तीन महिलाएं और सात बच्चे शामिल हैं.

अधिकारी ने बताया कि शिवाजी ब्रिज पर तेज गति से चल रही मिनी बस से चालक अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके बाद बस नदी में जा गिरी. उन्होंने बताया कि रास्ते से गुजर रहे लोगों ने पुलिस और अग्निशमन विभाग को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद तलाश और बचाव अभियान शुरू किया गया. सभी यात्री पुणे के बालेवाडी से थे.

अधिकारी ने बताया कि बचाव दल ने 16 यात्रियों को ढूंढ़ लिया जिनमें से 13 की मौत हो गयी और तीन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बचाव अभियान अभी जारी है.

Next Article

Exit mobile version