17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपचुनाव : पश्चिम बंगाल में दिन में वोटिंग में आयी तेजी, अलवर में तीन बजे तक 50 प्रतिशत वोटिंग

पश्चिम बंगाल : उलुबेरिया और नवपाड़ा में मतदान मेंआयी तेजी कोलकाता : पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान में दिन के समय तेजीआयी. अपराह्न एक बजे तक उलुबेरिया में 48 फीसदी और नवपाड़ा में 55 फीसदी मतदान हुआ. एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बताया, ‘‘उलुबेरिया में 48 […]

पश्चिम बंगाल : उलुबेरिया और नवपाड़ा में मतदान मेंआयी तेजी

कोलकाता : पश्चिम बंगाल की उलुबेरिया लोकसभा और नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए मतदान में दिन के समय तेजीआयी. अपराह्न एक बजे तक उलुबेरिया में 48 फीसदी और नवपाड़ा में 55 फीसदी मतदान हुआ. एक वरिष्ठ चुनाव अधिकारी ने बताया, ‘‘उलुबेरिया में 48 फीसदी और नवपाड़ा में 55 फीसदी मतदान हुआ. मतदान पूरी तरह से शांतिपूर्ण चल रहा है.” दोनों सीटों पर सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और भाजपा के बीच सीधा मुकाबला माना जा रहा है. माकपा भी खोई जमीन वापस पाने की पूरी कोशिश में है. इन दोनों सीटों के उपचुनाव के नतीजे एक फरवरी को घोषित होंगे. तृणमूल कांग्रेस के सांसद सुलतान अहमद के निधन के बाद उलुबेरिया सीट पर उपचुनाव हो रहा है. कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन की वजह से नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हो रहा है. उलुबेरिया से तृणमूल ने सुलतान अहमद की पत्नी साजिदा को उम्मीदवार बनाया है. माकपा नीत वाम मोर्च ने एस के मुदस्सर हुसैन वारसी को टिकट दिया है. भाजपा की तरफ से अनुपम मलिक उम्मीदवार हैं. इस लोकसभा सीट के उपचुनाव में पांच अन्य निर्दलीय उम्मीदवार भी हैं. नवपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के सुनील सिंह उम्मीदवार हैं. माकपा ने गार्गी चटर्जी, कांग्रेस ने गौतम बोस और भाजपा ने संदीप बनर्जी को उम्मीदवार बनाया है.


राजस्थान : मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर दोपहर तीन बजे तक 61.75 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि अलवर में इस समय तक 50 प्रतिशत तक वोटिंग हुई.

सुबह की खबर

जयपुर/कोलकाता : राजस्थान की दो लोकसभा सीट व एक विधानसभा सीट, जबकि पश्चिम बंगाल की एक लोकसभा और एक विधानसभा सीट पर आज सुबह मतदान शुरू हो गया है. राजस्थान की अजमेर व अलवर लोकसभा सीट और मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहा है. वहीं, पश्चिम बंगाल की उलबेड़िया लोकसभा सीट और विधानसभा की नोआपाड़ा सीट के लिए मतदान हो रहा है. यह उपचुनाव दोनों राज्यों की मुख्यमंत्रियों वसुंधरा राजे सिंधिया और ममता बनर्जी के लिए अग्निपरीक्षा मानी जा रही है. सभी सीटों के मतों की गिनती गुरुवार यानी एक फरवरी को होगी.

ध्यान रहे कि राजस्थान में इसी साल के अंत में लोकसभा चुनाव होने जा रहे हैं. ऐसे में राज्य की तीन सीटों के लिए हो रहा उपचुनाव और ज्यादा अहम हो जाता है.

राजस्थान उपचुनाव

राजस्थान में अजमेर लोकसभा सीट से 23 उम्मीदवार मैदान में हैं. अलवर में 11 प्रत्याशी और मांडलगढ़ में आठ प्रत्याशी मैदान में हैं. पूर्व केंद्रीय मंत्री व भाजपा सांसद सांवरलाल जाट के निधन के कारण अजमेर लोकसभा सीट, भाजपा सांसद महंत चांदनाथ के निधन के कारण अलवर संसदीय सीट और विधायक कीर्ति कुमारी की मौत के कारण मांडलगढ़ विधानसभा सीट खाली हुई है. मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस के विवेक धाकड़ और भाजपा के शक्ति सिंह के बीच मुकाबला है.

पश्चिम बंगाल उपचुनाव

पश्चिम बंगाल में हावड़ा की उलबेड़िया लोकसभा सीट और उत्तर 24 परगना के नोआपाड़ा विधानसभा सीट के लिए मतदान हो रहे हैं. दोनों सीटों पर सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस व भाजपा के बीच मुकाबला की उम्मीद है. जबकि माकपा भी यह पूरा जोर लगा चुकी है.

उलबेड़िया लोकसभा सीट तृणमूल कांग्रेस के सुल्तान अहमद और नोआपाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन के चलते यह सीट खाली हुई है. उलबेड़िया में केंद्रीय बल की 30 कंपनियां तैनात की गयी हैं.


यह खबर भी पढ़ें :

बंगाल : उलुबेड़िया लोकसभा और नोआपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटिंग शुरू, केंद्रीय बलों की 35 कंपनियां तैनात

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें