15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

संसद के संयुक्त सत्र में बोले राष्ट्रपति- तीन तलाक विधेयक को जल्द ही कानून का रूप दिया जायेगा

# सरकारी खरीद की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए गर्वनमेंट ई मार्केट प्लेस की स्थापना की गयी है. सरकार की प्रभावी नीतियों के कारण प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है : राष्ट्रपति # 251 पासपोर्ट सेवा केंद्रों को मंजूरी दी जा चुकी है. विकास को ठोस आधार देने के […]

# सरकारी खरीद की प्रक्रिया में पारदर्शिता लाने के लिए गर्वनमेंट ई मार्केट प्लेस की स्थापना की गयी है. सरकार की प्रभावी नीतियों के कारण प्रत्यक्ष विदेशी निवेश 60 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गया है : राष्ट्रपति

# 251 पासपोर्ट सेवा केंद्रों को मंजूरी दी जा चुकी है. विकास को ठोस आधार देने के लिए आर्थिक संस्थानों को मजबूत करने का काम किया जा रहा है : राष्ट्रपति

# अफगानिस्तान को गेंहू की पहली खेप भेजी गयी है. विदेशों में बसे प्रवासी भारतीयों के साथ देश के संबंध मजबूत हो रहे हैं. प्रवासी भारतीय सांसदों का सम्मेलन आयोजित किया गया : राष्ट्रपति

# इंटरनैशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस का चुनाव काफी रोचक रहा जिसमें भारत को सफलता मिली है : राष्ट्रपति

# भारत हमेशा सहयोग की भावना से काम करता है. आज विश्व के किसी भी कोने में बसे भारतीयों को भरोसा है कि वे कहीं भी संकट में पड़ेंगे तो उनकी सरकार उन्हें वापस ले आयेगी. 90 हजार भारतीयों को वापस लाया गया है : राष्ट्रपति

# मेरी सरकार ने वन रैंक वन पेंशन के वजन को पूरा करते हुए 20 लाख से ज्यादा रिटायर्ड सैनिकों को 10 हजार करोड़ की बकाया राशि का भुगतान किया है : राष्ट्रपति

# देश की आंतरिक सुरक्षा में वृद्धि हुई है. सरकार ने पुलिस बलों की आधुनिकीकरण के लिए 18 हजार करोड़ की योजना को मंजूरी दी है. भारत के प्रयास से इंटरनेशनल सोलर अलायंस एक विधायी निकाय बन गया है : राष्ट्रपति

# देश में एलईडी बल्‍ब की बिक्री की जा रही है. इससे पर्यावरण की रक्षा के साथ प्रतिवर्ष 10 हजार करोड़ यूनिट बिजली की बचत हो रही है. मेरी सरकार ने राज्यों को सस्ती बिजली की उपलब्धता सुनिश्चित की है : राष्ट्रपति

# आधुनिक परिवहन व्यवस्थाएं इस तरह विकसित की जा रही हैं कि सभी सुविधाऐं आपस में जुड़ी हों. रेलवे के विकास के लिए काम किया जा रहा है. मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड बुलेट ट्रेन का काम शुरू हो गया है : राष्ट्रपति

# प्रधानमंत्री डिजिटल साक्षरता अभियान के तहत साक्षरता का अभियान चलाया जा रहा है. आधार द्वारा गरीब लाभार्थियों को सीधे सुविधाएं पहुंचायी जा रही हैं. वर्तमान सरकार की 400 से ज्यादा योजना में डिजिटल भुगतान किया जा रहा है : राष्ट्रपति

# तुष्टीकरण नहीं सशक्तिकरण के साथ सरकार अल्पसंख्यकों के लिए काम कर रही है. मुस्लिम, सिख, ईसाई, जैन समाज के लोगों के लिए रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये गये हैं : राष्ट्रपति

# हमारे देश में ढाई करोड़ से ज्यादा दिव्यांग हैं. सरकार उनके लिए निरंतर काम कर रही है. दिव्यांग अधिकार अधिनियम 2016 लागू किया गया है : राष्ट्रपति

# वन उत्पादों के न्यूनतम समर्थन मूल्य बढ़ा दिया गया है. मेरी सरकार ने बांस को पेड़ की श्रेणा से हटा दिया है. इससे अब बांस को काटने और परिवहन को स्वतंत्रता मिल गयी है : राष्ट्रपति

# नैशनल फूड सिक्यॉरिटी एक्ट के तहत खाद्यान्न देने की व्यवस्था को पारदर्शी और सुलभ बनाया जा रहा है. सरकार ने राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए संविधान संशोधन विधेयक पेश किया गया है : राष्ट्रपति

# मेरी सरकार खेलकूद के क्षेत्र में भी काम कर रही है. यहां फीफा का सफल आयोजन हुआ. आज देश के हर कोने में फुटबॉल जैसे खेलों के प्रति आकर्षण बढ़ा है. मेरी सरकार ने ‘खेलो इंडिया’ की शुरुआत की है : राष्ट्रपति

# मेरी सरकार श्रम कानूनों में सुधार कर रही है. इसी के तहत श्रम कानूनों के पालन के लिए रजिस्टर की संख्या 56 से घटाकर 5 कर दी गयी है : राष्ट्रपति

# सरकार ने इंटेसिफाइड मिशन इंद्रधनुष शुरू किया है. मेरी सरकार देश में स्कूली और उच्च शिक्षा को मजबूत कराने के लिए प्रतिबद्ध है : राष्‍ट्रपति

# सरकार इंस्‍टीट्यूट ऑफ इमिनेंस बनाने पर काम कर रही है. IIM को स्वायत्तता देने के लिए भी कानून बनाया गया है. देश के युवाओं के लिए स्टार्ट अप इंडिया. स्टैंड अप इंडिया, स्किल इंडिया मिशन चलाया जा रहा है : राष्ट्रपति

# हृदय रोगियों के लिए स्टेंट की कीमत को कम कर दिया गया है. डॉक्टरों की उपलब्धता बढ़ाने के लिए MBBS की 13000 सीटें मंजूर की गयी हैं : राष्‍ट्रपति

# मेरी सरकार ने स्वास्थ्य नीति बनायी है. प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रों के माध्यम से 800 तरह की दवाइयां दी जा रही हैं. प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी के तहत गरीबों को घर बनाने के लिए 6 प्रतिशत की राहत दी जा रही है : राष्ट्रपति

# बुजुर्गों की सामाजिक सुरक्षा के लिए मेरी सरकार वचनबद्ध है. मानववाद के प्रणेता दीनदयाल उपाध्यय के मार्ग पर चलते हुए लोगों की सेवा की जा रही है : राष्ट्रपति

# भारत नेट परियोजना के तहत ग्राम पंचायतों को ब्रॉडबैंड से जोड़ने का काम किया जा रहा है. पहले चरण में 1 लाख गांवों को जोड़ा जा चुका है. सौभाग्य योजना के तहत 4 करोड़ लोगों को बिजली का कनेक्शन दिया जा रहा है : राष्ट्रपति

# किसानों की समृद्धि के लिए डेयरी में ध्यान दिया जा रहा है. यूरिया का उत्पादन बढ़ने के साथ 100 प्रतिशत नीम कोटेड यूरिया का प्रयोग किया जा रहा है. प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के तहत किसानों को सस्ता फसल बीमा दिया जा रहा है. मेरी सरकार ने गरीबों को 1 रुपये प्रति महीने से बीमा योजना उपलब्ध करायी है : राष्ट्रपति

# लगभग 3 करोड़ लोग ऐसे हैं जिन्होंने पहली बार मुद्रा योजना का लाभ उठाया और स्वरोजगार शुरू करने में सफल हुए : राष्ट्रपति

# जनधन योजना के तहत लगभग 31 करोड़ खाते खोले जा चुके हैं. सरकार ने मध्यम और गरीब वर्ग के लोगों के स्वरोजगार के लिए बिना गारंटी कर्ज देने का फैसला किया है : राष्ट्रपति

# उज्ज्वला योजना के तहत 3 करोड़ से ज्यादा परिवारों को गैस कनेक्शन दिये गये हैं. हमारा दायित्व है कि 2019 तक देश को पूरी तरह से स्वच्छ बनाकर पूज्य बापू के प्रति सच्ची श्रद्धा व्यक्त करें : राष्‍ट्रपति

# हम सभी भारतीयों ने गणतंत्र दिवस के साथ कई उत्सव मनाये. इस वर्ष गणतंत्र दिवस के समारोह में 10 देशों के प्रतिनिधियों ने आकर ‘वसुधैव कुटुंबकम’ की दृष्टि में नया आयाम जोड़ा है : राष्‍ट्रपति

# राष्‍ट्रपति ने कहा, – मैं आशा करता हूं कि तीन तलाक के विधेयक को जल्द ही कानून का रूप दिया जायेगा.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उम्‍मीद जतायी है कि तीन तलाक बिल बजट सत्र में परित हो जायेगा. इसके साथ ही मीडिया से बात करते हुए मोदी ने विपक्ष से सहयोग की अपील की है. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने इस सत्र के सुचारू संचालन के लिए विभिन्न दलों से सहयोग मांगा है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सभी राजनीतिक दलों को सोमवार से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र को सार्थक बनाने के लिये रचनात्मक माहौल बनाने की अपील की. संसद के बजट सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि सरकार सभी राजनीतिक दलों की ओर से उठाये गये मुद्दों को पूरी प्राथमिकता देती है. प्रधानमंत्री ने जोर दिया कि सभी राजनीतिक दलों को बजट सत्र को सार्थक बनाने के लिये रचनात्मक माहौल बनाना चाहिए.

रविवार को सुमित्रा महाजन ने विभिन्न दलों के नेताओं के साथ बैठक भी की थी. संसद भवन की लाइब्रेरी में आयोजित रात्रि भोज में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और विभिन्न दलों के नेता डिनर में शामिल हुए. आज ही आर्थिक सर्वे भी पेश किया जायेगा. एक फरवरी को रेलवे सहित पूर्ण बजट पेश किया जायेगा.

रविवार को रात्रिभोज के बाद सुमित्रा महाजन ने नेताओं से कहा कि हम उम्मीद करते हैं कि संसद का बजट सत्र सुचारू रूप से चलेगा. विभिन्न दलों के नेताओं ने सदन के सुचारू संचालन के लिए आश्वासन दिया. उन्होंने कहा कि सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र के प्रथम भाग में आठ बैठकें होंगी. जिसमें 36 घंटे में से 19 घंटे राष्ट्रपति के अभिभाषण और केंद्रीय बजट 2018-19 के धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें