28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुनंदा पुष्कर मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट पहुंचे स्वामी, कोर्ट ने पूछा जांच की जरूरत क्यों ?

नयी दिल्ली :सुनंदा पुष्कर की मौत कैसे हुई ? सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि इस जांच की निगरानी वह खुद करें. उच्चतम न्यायालय ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से कहा है कि वह संतुष्ट करें कि सुनंदा पुष्कर की मौत पर एसआईटी […]

नयी दिल्ली :सुनंदा पुष्कर की मौत कैसे हुई ? सुब्रमण्यम स्वामी ने इस मामले में एसआईटी जांच की मांग की. उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि इस जांच की निगरानी वह खुद करें. उच्चतम न्यायालय ने भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी से कहा है कि वह संतुष्ट करें कि सुनंदा पुष्कर की मौत पर एसआईटी जांच की मांग विचार करने योग्य है. अब उच्चतम न्यायालय सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर तीन सप्ताह बाद सुनवाई करेगी. स्वामी को कोर्ट में यह स्पष्ट करना होगा कि क्यों इस मामले की विशेष जांच की जानी चाहिए.

दिल्ली हाईकोर्ट ने इस याचिका को खारिज कर दिया था इसके बाद स्वामी सुप्रीम कोर्ट पहुंचे हैं. दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई के दौरान दिल्ली पुलिस ने स्पष्ट कर दिया था कि शशि थरूर ने जांच के लिए कभी कोई दबाव नहीं बनाया और हमें इस मामले में निष्पक्ष तरीके से जांच करने की आजादी है. दिल्ली पुलिस के इस बयान को आधार बनाते हुए हाईकोर्ट ने स्वामी की याचिका को खारिज कर दिया था.
इस मामले में स्वामी ने अब दिल्ली पुलिस से कुछ सवाल पूछे हैं अपनी याचिका में स्वामी ने कहा है कि मैं जानना चाहता हूं कि सुनंदा पुष्कर की मौत किस वजह से हुई. उनकी मौत पर अब भी सवाल हैं. पुलिस मानती है कि यह मौत अप्राकृतिक मौत है.
कांग्रेस नेता शशि थरूर की पत्नी सुनंदा पुष्कर की मौत 17 जनवरी 2014 को हुई थी. दिल्ली के एक फाइव स्टार होटल ‘लीला’ में उनकी मौत हो गयी थी. इस मामले को लेकर पाकिस्तानी पत्रकार मेहर तरार पर भी सवाल खड़े हुए कहा गया कि शशि से नाराज होकर सुनंदा इस होटल में आयी थीं. इस मामले में जांच में हुई देरी पर भी सवाल हुए. जिस होटल में सुनंदा की मौत हुई उस कमरे को सील करने मे देरी हुई थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें