पूर्वी दिल्ली में अभिनेत्री पर हमला, छेड़छाड़ और लूटपाट
नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में एक नवोदित अभिनेत्री पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया, उसका पर्स तथा अन्य सामान छीन लिया और विरोध करने पर उसे पीटा. यह घटना बृहस्पतिवार की शाम को हुई जब कुछ हिन्दी फिल्मों में काम कर चुकी 25 वर्षीय महिला आनंद विहार स्थित अपने […]
नयी दिल्ली : पूर्वी दिल्ली के विश्वास नगर इलाके में एक नवोदित अभिनेत्री पर दो अज्ञात व्यक्तियों ने हमला किया, उसका पर्स तथा अन्य सामान छीन लिया और विरोध करने पर उसे पीटा. यह घटना बृहस्पतिवार की शाम को हुई जब कुछ हिन्दी फिल्मों में काम कर चुकी 25 वर्षीय महिला आनंद विहार स्थित अपने घर जाने के लिए विश्वास नगर इलाके में ऑटो रिक्शा देख रही थी.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया महिला ने शिकायत में बताया कि करीब 20 साल की उम्र के दो युवकों ने उस पर हमला किया और उसका सामान छीनने की कोशिश की. जब महिला ने विरोध किया तो उन्होंने उसे पीटा और धक्का दिया. फिर वह उसका आईफोन तथा पर्स ले कर भाग गए. पर्स में करीब 5,000 रुपये थे. पुलिस के अनुसार, फर्श बाजार पुलिस थाने में अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ छेड़छाड़ और लूटपाट का मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है.