आठ महीने की बच्ची का नहीं, दिल्ली महिला आयोग का रेप हुआ : स्वाति मालीवाल

नयी दिल्ली : दिल्ली में आठ महीने की बच्ची के साथ हुए रेप की घटना के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बिफर गयी हैं. उन्होंने पिछले कुछ घंटे में लगातार ट्‌वीट किया है और अपना आक्रोश जताया है. उन्होंने ट्‌वीट किया – मैं क्या करुं? मैं लगातार मांग कर रही हूं कि […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 11:40 AM


नयी दिल्ली :
दिल्ली में आठ महीने की बच्ची के साथ हुए रेप की घटना के बाद राज्य महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल बिफर गयी हैं. उन्होंने पिछले कुछ घंटे में लगातार ट्‌वीट किया है और अपना आक्रोश जताया है. उन्होंने ट्‌वीट किया – मैं क्या करुं? मैं लगातार मांग कर रही हूं कि रेपिस्ट को छह महीने में फांसी दिया जाये, पुलिस के संसाधन और जवाबदेही बढ़ाया जाये, लेकिन कुछ नहीं हो रहा. यह आठ महीने की बच्ची के साथ रेप नहीं हुआ, बल्कि राज्य महिला आयोग का रेप हुआ है.

हैवानियत : 8 माह की बच्ची के साथ बलात्कार, खून में लथपथ छोड़कर भागा, वेंटिलेटर पर बच्ची

उन्होंने कहा कि मैं गृहमंत्री राजनाथ सिंह के घर के बाहर भी बैठी और मांग की कि बलात्कारियों को छह महीने के अंदर फांसी दी जाये, लेकिन कुछ नहीं हुआ. स्वाति मालीवाल ने लिखा- एक आठ महीने की बच्ची के साथ रेप हुआ है, ऐसे में दिल्ली खामोश कैसे रह सकता है.
स्वाति ने लिखा 8 महीने की बच्ची की दिल दहला देने वाली चीखों से पूरा ICU गूंज रहा है.
तीन घंटे तक मासूम का आपरेशन हुआ. 27 साल के बेरहम रेपिस्ट ने उसे खून में लथपथ छोड़ दिया. अंदरूनी अंगों पर अमानवीय चोटें आयी हैं. कौन जिम्मेदार है? पूरा सिस्टम नपुंसक हो चुका है. किसी को फर्क नहीं पड़ता. कब बदलाव होगा? गौरतलब है कि दिल्ली में एक आठ माह की बच्ची के साथ उनके रिश्तेदार ने रेप किया है, जिससे बच्ची की स्थिति बहुत खराब है और वह आईसीयू में भरती है.

Next Article

Exit mobile version