14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दिल्ली : सीलिंग मुद्दे पर अरविंद केजरीवाल सरकार जायेगी सुप्रीम कोर्ट, मुख्यमंत्री के घर पर हुई भिड़ंत

नयी दिल्ली : दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे की जिम्मेवारी भारतीय जनता पार्टी और अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर थोप रही है. व्यापारी समाज नाराज है वहीं राजनीतिक पार्टियां इसे मुद्दा बनाने में लगी हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा है कि वे इस मामले में सुप्रीम […]

नयी दिल्ली : दिल्ली में सीलिंग के मुद्दे की जिम्मेवारी भारतीय जनता पार्टी और अरविंद केजरीवाल की अगुवाई वाली आम आदमी पार्टी एक-दूसरे पर थोप रही है. व्यापारी समाज नाराज है वहीं राजनीतिक पार्टियां इसे मुद्दा बनाने में लगी हैं. इस बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज कहा है कि वे इस मामले में सुप्रीम कोर्ट में अपील करेंगे. उन्होंने यह भी कहा है कि उपराज्यपाल चाहें तो 24 घंटे में सीलिंग रूक सकती है. उन्होंने कन्वर्जन चार्ज को शून्य करने की मांग की थी.

सीलिंग मुद्दे पर भाजपा व आम आदमी पार्टी में लेटर वार

आज भाजपाकेलोग सुबहनौ बजे सिलिंग के मुद्दे को लेकरमुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंचा. इसके लिए भाजपा नेता रवींद्र गुप्ता ने केजरीवाल को चिट्ठी लिखी और पूरे कार्यक्रम की जानकारी दी. केजरीवाल ने इसके बाद उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी. उन्होंने चिट्ठी में लिखा, भाजपा के लोग 9 बजे मेरे पास आ रहे हैं. सिलिंग का मुद्दा मेरे अधिकार क्षेत्र में नहीं है इसलिए मैं भाजपा के लोगों के साथ अपने सारे विधायक और कार्यकर्ताओं को लेकर आपके पास आ 9.30 बजे तक आ रहा हूं. इस लेटरबाजी के बाद भाजपा के नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. अब इस मुलाकात के परिणाम को लेकर दोनों अलग-अलग कहानी सुना रहे हैं.

भाजपा ने कहा, हम पर हुआ हमला


दिल्ली भाजपा के अध्यक्ष मनोज तिवारी के अपने नेताओं के साथ मुख्यमंत्री आवास पहुंचे. भाजपा ने अपने सोशल साइट पर इस मुलाकात का जिक्र करते हुए लिखा, केजरीवाल के गुंडों ने उनके विधायकों पर हमला कर दिया. इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गयी है. भाजपा ने कहा, जिस देश में अतिथि को भगवान माना जाता है. वहां हमारे साथ मारपीट हुई. मनोज तिवारी ने कहा, आज मैं बहुत दुखी हूं, हैरान हूं. इस देश में जहां लोकतंत्र है. वहां उसकी भावना को ठेस पहुंची है. मैं अब अपने कार्यालय में सुरक्षित महसूस कर रहा हूं. हमने मुख्यमंत्री से नाम लिखकर उनसे मिलने का समय मांगा था. हमने बताया था कि कौन हमारे साथ आयेगा. प्रीति मेयर हैं, उनके साथ सीएम आवास में हाथापाई हुई है. महापौर निमा भगत इलाज करा रही हैं, उन्हें पेट में चोट आयी है.


आज जो घटनाएं हुईं उसे मीडिया के कैमरे ने भी रिकार्ड किया है. दिल्ली में सीलिंग का दौर चल रहा है. दिल्ली सरकार ने जो वादा किया था उसे पूरा नहीं किया. दिल्ली सरकार ने इन सबको कानूनी रूप से मान्यता देने के लिए दो साल का वक्त मांगा है. भाजपा ने कहा, सीलिंग सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में हो रही है. इस मुद्दे को लेकर भाजपा कई लोगों से मिली है. हम कोशिश कर रहे हैं उन्हें कानूनी मान्यता मिले. इस पर मिल कर बात हो. हमारी कोशिश है कि इससे किसी को कोई तकलीफ ना हो. हमने मुख्यमंत्री से समय मांगा तो उन्होंने उपराज्यपाल को चिट्ठी लिखी और डराने की कोशिश की.

आप कह रही है बगैर बातचीत के वापस लौट गयी भाजपा

मुलाकात के बाद आम आदमी पार्टी के नेताओं ने कहा, कल जब बीजेपी की चिट्ठी आयी की वे मुझसे सीलिंग के मुद्दे पर मिलना चाहते हैं तो मुझे खुशी हुई की हम सब सामने मिल बैठ कर समाधान निकाल लेंगे, लेकिन वो बंद कमरे में बैठ कर बात करना चाहते थे. सीलिंग से छोटे व्यापारी बहुत परेशान हैं, कई इलाकों में कन्वर्जन चार्ज बहुत ही ज्यादा है.

MCD द्वारा वसूले जा रहे कन्वर्जन चार्ज जीरो किया जाए. सीलिंग के मुद्दे पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मिलने आये भाजपा सांसद बिना बात किये चले गये. किसी का व्यक्तिगत नहीं, यह मामला दिल्ली की जनता से, व्यापारियों से सीधा जुड़ा हुआ है, हम उनसे कहते रहे गिड़गिड़ाते रहे, बैठ जाते हैं सब सामने मिलकर बात करते हैं, वो नहीं सुने और चले गए, ये बहुत दुःख की बात है. जहाँ-जहाँ पर सीलिंग हुई है आज मैं वहाँ पर जाऊंगा, मैं व्यापारियों से सीधा संपर्क करके उनकी समस्याओं को सुनूँगा. हमने बीजेपी वालों को बार-बार कहा की मिल बैठ कर बात करते हैं, क्योंकि जनतंत्र में बैठकर ही समाधान निकलता है, लेकिन वो झूठे आरोप लगाते रहे, हमने तभी मीडिया को बुलाया था, अगर हमारे विधायकों ने कुछ गलत करा है तो दिखाइए, हम उन पर एक्शन लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें