12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रेलवे अपने कर्मचारियों को करायेगा मलेशिया और सिंगापुर की सैर, गैंगमैन और नन ग्रेडेड कर्मचारी होंगे शामिल

नयी दिल्ली : भारतीय रेल अपने कर्मचारियों को विदेश यात्रा पर भेजेगी. इस यात्रा में सिर्फ अधिकारी वर्ग के लोग ही नहीं बल्कि गैंगमैन, ट्रैकमैन और नन ग्रेडेड अधिकारी भी शामिल होंगे.यह पहली बार है जब रेलवे अपने कर्मचारियों को विदेश यात्रा पर भेज रहा है.दक्षिण मध्य रेलवे अपने 100 कर्मचारियों को छह दिनों के […]

नयी दिल्ली : भारतीय रेल अपने कर्मचारियों को विदेश यात्रा पर भेजेगी. इस यात्रा में सिर्फ अधिकारी वर्ग के लोग ही नहीं बल्कि गैंगमैन, ट्रैकमैन और नन ग्रेडेड अधिकारी भी शामिल होंगे.यह पहली बार है जब रेलवे अपने कर्मचारियों को विदेश यात्रा पर भेज रहा है.दक्षिण मध्य रेलवे अपने 100 कर्मचारियों को छह दिनों के लिए मलेशिया और सिंगापुर भेजा जायेगा. इस यात्रा का 25 फीसदी खर्च कर्मचारियों को उठाना होगा जबकि इस यात्रा का 75 फीसद खर्च स्टाफ बेनिफिट फंड से होगा.

इस यात्रा की जानकारी देते हुए एम. उमाशंकर कुमार ( जन संपर्क अधिकारी) ने बताया हमने 100 कर्मचारियों का एक समूह तैयार कर रहे हैं जिसमें सी और डी श्रेणी के कर्मचारी भी शामिल होंगे. उन कर्मचारियों को इस यात्रा के लिए तवज्जो दी जायेगी जो निचली श्रेणी के हैं और रिटारयरमेंट के करीब हैं.

इस यात्रा का कर्मचारी ज्यादा से ज्यादा आनंद ले सकें इसका भी ध्यान रखा जा रहा है इस यात्रा सिंगापुर में यूनिवर्सल स्टूडियो, सेंटोसा और नाइट सफारी. मलेशिया में कुआलालंपुर सिटी टूर, पेट्रोनास टावर्स, बटु गुफाएं और गीटिंग हाइलैंड्स शामिल हैं. एसबीएफ फंड रेलवे की तरफ से कल्याणकारी गतिविधियों के लिए कर्मचारियों को दिये जाते हैं. एक महीने से कम वक्त में भी कर्मचारी विदेश यात्रा के निकलेंगे

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें