पार्टी में बगावती सुर को शांत करने और कार्यकर्ताओं में जोश भरने राहुल पहुंचे मेघालय

जोवई (मेघालय) : मेघालय में विधानसभा चुनावों से पहले टिकटों के आवंटन को लेकर 100 से ज्यादा सदस्यों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने और 27 फरवरी को होनेवाले चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को कहा. राहुल गांधी की अपील को इस संदर्भ में […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 30, 2018 9:25 PM

जोवई (मेघालय) : मेघालय में विधानसभा चुनावों से पहले टिकटों के आवंटन को लेकर 100 से ज्यादा सदस्यों के इस्तीफे के बाद कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने मंगलवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलकर काम करने और 27 फरवरी को होनेवाले चुनाव में जीत सुनिश्चित करने को कहा.

राहुल गांधी की अपील को इस संदर्भ में महत्वपूर्ण माना जा रहा है कि पूर्व कैबिनेट मंत्री एएल हेक भाजपा में शामिल हो गये हैं, वहीं पूर्व उप मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता रावेल लिंगदोह समेत पांच अन्य नेताओं ने नेशनल पीपुल्स पार्टी का दामन थाम लिया है. साउथ गारो हिल्स जिले की चोकपोट विधानसभा के सौ पार्टी सदस्यों ने लाजारुस संगम्स के नामांकन के खिलाफ 28 जनवरी को इस्तीफा दे दिया था, वहीं री भोई जिले की जिरांग सीट से 15 कांग्रेस सदस्यों ने विटनेस सिंगकली को टिकट दिये जाने पर पार्टी छोड़ दी.

एक वरिष्ठ नेता ने बताया कि यहां पार्टी की बैठक में राहुल ने कहा, ‘मैं आपसे यह कहने यहां आया हूं कि कांग्रेस पार्टी मिलकर काम करेगी. हम आपकी भाषाओं और आदिवासी परंपराओं का संरक्षण करेंगे. हम एक विचार को थोपने नहीं देंगे.’

Next Article

Exit mobile version