नासिक : सड़क दुर्घटना में पांच की मौत, 20 घायल

नासिक : नासिक में राहुद घाट पर राज्य परिवहन की एक बस और एक गैस टैंकर की एक दूध के टैंकर के साथ भिडन्त होने से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आज बताया कि यहां से करीब 73 किलोमीटर दूर स्थित चांदवाड से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 4, 2014 1:21 PM

नासिक : नासिक में राहुद घाट पर राज्य परिवहन की एक बस और एक गैस टैंकर की एक दूध के टैंकर के साथ भिडन्त होने से दो बच्चों सहित पांच लोगों की मृत्यु हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने आज बताया कि यहां से करीब 73 किलोमीटर दूर स्थित चांदवाड से मालेगांव जा रहे दूध के टैंकर से विपरित दिशा से आते गैस टैंकर और खामगांव से आ रहे महाराष्ट्र राज्य परिवहन निगम की बस की कल शाम भिडन्त हो गयी.

पुलिस ने बताया कि दुर्घटना में पांच बस यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि 20 अन्य घायल हो गए. मृतकों में से चार की पहचान-अकोला के निखिल विसापुरे (सात), चैतन्य विसापुरे (पांच), मालेगांव में सांगामेश्वर के गणेश तिसगे (30), चालीसगांव के असलम खान (25) के रुप में हुई है.

पुलिस ने बताया कि अभी एक शव की पहचान होनी बाकी है. टक्कर के बाद टैंकर से गैस रिसना शुरु हो गया था, इसके कारण वाहनों का मार्ग बदलकर देवला और मनमाड कर दिया गया. पुलिस ने बताया कि घायलों को चांदवाड और नासिक सिविल अस्पताल में भर्ती कराया गया था.

Next Article

Exit mobile version