राहुल ने कहा,कोई दोबारा अमेठी नहीं आता
अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में एक रैली को संबोधित करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों पर जोरदार हमला किया. राहुल ने कहा अमेठी से मेरा पारिवारिक रिश्ता है. अन्य लोग हमेशा यहां नये-नये चेहरे लेकर आते हैं. फिर वह चेहरा पांच साल बाद दोबारा दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा मैं यहां तब से आ […]
अमेठी: कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने अमेठी में एक रैली को संबोधित करते हुए अपने प्रतिद्वंदियों पर जोरदार हमला किया. राहुल ने कहा अमेठी से मेरा पारिवारिक रिश्ता है. अन्य लोग हमेशा यहां नये-नये चेहरे लेकर आते हैं.
फिर वह चेहरा पांच साल बाद दोबारा दिखाई नहीं देता. उन्होंने कहा मैं यहां तब से आ रहा हूं जब सड़क नहीं थी. उन्होंने मनमोहन सरकार के कामों का उल्लेख करते हुए कहा कि यूपीए की सरकार ने भोजन का अधिकार दिया जिससे करोड़ों गरीबों को फायदा पहुंचा है. गौरतलब है कि राहुल गांधी दो दिन की अमेठी के दौरे पर है. यहां 7 मई को मतदान होना है.