देश में दंगों में संघ, भाजपा की भूमिका किसी से छिपी नहीं है :कांग्रेस
नयी दिल्ली: असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासित जिलों में हिंसा के लिए परोक्ष रुप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि देश में दंगों में आरएसएस, भाजपा की भूमिका किसी से छिपी नहीं है, और इस मामले में भी सच सामने आ जायेगा. कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने संवाददाताओं से कहा, […]
नयी दिल्ली: असम के बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासित जिलों में हिंसा के लिए परोक्ष रुप से भाजपा पर निशाना साधते हुए कांग्रेस ने आज कहा कि देश में दंगों में आरएसएस, भाजपा की भूमिका किसी से छिपी नहीं है, और इस मामले में भी सच सामने आ जायेगा.
कांग्रेस प्रवक्ता शोभा ओझा ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘ देश में जहां भी दंगे होते हैं.. भाजपा, आरएसएस की भूमिका क्या है, यह सबको पता है. किस तरह वे मुद्दों को साम्प्रदायिक रंग देते हैं, यह सबको पता है. इससे कोई इंकार नहीं किया जा सकता है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ देश में जब जब दंगे हुए हैं, उनकी (आरएसएस, भाजपा) की भूमिका किसी से छिपी नहीं है. उनका एजेंडा पहले भी सामने आया है.’’ कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा, ‘‘ इस मामले में समय रहते सच सामने आ जायेगा.’’ गौरतलब है कि बोडोलैंड क्षेत्रीय प्रशासन जिलों में से दो जिलों में बृहस्पतिवार से एनडीएफबी- सोंगबजित के उग्रवादियों की हिंसा मरने वालों की संख्या 32 तक पहुंच गई है.