छत्तीसगढ़ सरकार प्रशंसा की पात्र:राजनाथ
ग्वालियर : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या से निपटने के लिए रमन सिंह सरकार प्रशंसा की है. भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि केंद्र सरकार से पर्याप्त सहायता नहीं मिलने के बावजूद छत्तीसगढ सरकार स्थिति से प्रभावी तरीके निपट रही है. सिंह ने कांग्रेस पर इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने […]
ग्वालियर : भाजपा अध्यक्ष राजनाथ सिंह ने छत्तीसगढ़ में नक्सल समस्या से निपटने के लिए रमन सिंह सरकार प्रशंसा की है. भाजपा अध्यक्ष ने दावा किया कि केंद्र सरकार से पर्याप्त सहायता नहीं मिलने के बावजूद छत्तीसगढ सरकार स्थिति से प्रभावी तरीके निपट रही है. सिंह ने कांग्रेस पर इस संवेदनशील मुद्दे पर राजनीति करने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र से अपेक्षित सहायता नहीं मिलने के बाद भी रमन सिंह सरकार ने नक्सल समस्या से निपटने के लिये प्रभावी तरीके से काम किया.
भाजपा अध्यक्ष आज यहां मप्र भाजपा द्वारा आयोजित दो दिवसीय ‘ग्राम नगर केंद्र पालक संयोजक सम्मेलन’ को संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि 25 मई को कांग्रेस की रैली पर किये गये हमले के बाद भाजपा ने राष्ट्रीय स्तर पर अपना जेल भरो आंदोलन स्थगित कर दिया था, लेकिन कांग्रेसी नेता भाजपा पर ही आरोप लगाने लगे. नक्सली समस्या को देश के सामने एक गंभीर चुनौती बताते हुए सिंह ने एक सर्वेक्षण का हवाला दिया और कहा कि 51 प्रतिशत लोगों का विश्वास है कि भाजपा समस्याओं से अच्छी तरह निपटती है. सिंह ने कहा कि छत्तीसगढ सरकार ने कांग्रेस नेताओं पर नक्सली हमले की घटना की न्यायिक जांच की घोषणा कर दी है और उसकी रिपोर्ट आने पर सच्चाई सबके सामने आ जायेगी.