राहुल गांधी का फोटो वायरल, जानें आखिर तसवीर में क्या है खास…

नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तसवीर कल से वायरल हो रही है. यह तसवीर प्लेन की है जब राहुल गांधी दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे थे. इस तसवीर को विमान के पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया में शेयर किया है . दरअसल हुआ यह कि जब विमान में लोग अपना सामान रखने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 10:58 AM


नयी दिल्ली :
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी की एक तसवीर कल से वायरल हो रही है. यह तसवीर प्लेन की है जब राहुल गांधी दिल्ली से गुवाहाटी जा रहे थे. इस तसवीर को विमान के पैसेंजर्स ने सोशल मीडिया में शेयर किया है . दरअसल हुआ यह कि जब विमान में लोग अपना सामान रखने लगे, तो राहुल गांधी ने अपने सहयात्रियों की मदद सामान को रखने में की और यहां तक कि उन्होंने लोगों के सामान को ऊपर के दराज में रखने में मदद की और अन्य यात्रियों के लिए भी जगह बनायी.

ऐसे समय में जब हमारे देश में राजनेता खुद को वीवीआईपी समझते हैं और उसी तरह का आचरण दिखाते हैं, राहुल गांधी का यह व्यवहार लोगों के मन को छू गया और लोगों ने उनकी बहुत प्रशंसा की.
एक यात्री विनय कुमार ढोकनिया ने ट्‌वीट किया- कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने पैसेंजर्स की मदद की जब वे दिल्ली से गुवाहाटी की यात्रा पर थे. वहीं रितिका शर्मा ने ट्‌वीट किया- कांग्रेस अध्यक्ष ने अपने सहयात्रियों की मदद सामान को रखने में की, जब वे दिल्ली से गुवाहाटी की यात्रा पर थे.
इस यात्रा के दौरान राहुल गांधी काफी सहज और सरल दिखे और आम लोगों के साथ सहर्ष सेल्फी खिंचवाई. पिछले दिनों सोनिया गांधी ने भी अवकाश के दौरान गोवा में आम लोगों के साथ सेल्फी खिंचवाई थी.
यह भी पढ़ें :-

मेघालय चुनाव : सूट के लिए मोदी पर हमला करने वाले राहुल गांधी की जैकेट पर छिड़ी जंग

Next Article

Exit mobile version