पैंट में पेशाब करने पर पिता ने मासूम को दी “थर्ड डिग्री”, तो पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर : राजस्थान के राजसमंद में एक पिता ने अपने छह साल के मासूम को मात्र इसलिए रस्सी से बांधकर लोहे की खूंटी से लटका दिया,क्योंकि उसने पैंट में पेशाब कर दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद सरकारी तंत्र हरकत में आया और पुलिस ने ‘राक्षस रुपी पिता’ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 12:20 PM

जयपुर : राजस्थान के राजसमंद में एक पिता ने अपने छह साल के मासूम को मात्र इसलिए रस्सी से बांधकर लोहे की खूंटी से लटका दिया,क्योंकि उसने पैंट में पेशाब कर दिया था. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसके बाद सरकारी तंत्र हरकत में आया और पुलिस ने ‘राक्षस रुपी पिता’ को गिरफ्तार कर लिया.

बच्चों की बेरहमी से पिटाई करने वाले शख्‍स का नाम चैन सिंह रावत बताया जा रहा है. वीडियो में वह छह साल के बेटे को खूंटी पर टांग कर पिटाई करता हुआ नजर आ रहा है जबकि चार साल की मासूम बेटी अपने भाई को अपने ही पिता के हाथों बेरहमी से पिटता हुआ देखकर बुरी तरह से रो रही है.

कैसे वायरल हुआ वीडियो ?

बताया जा रहा है कि पूरे घटनाक्रम को चैन सिंह के पड़ोसी ने मोबाइल में कैद कर लिया और इसे सोशल मीडिया पर डाल दिया. यह वीडियो53 सेकेंड का है जिसमें चैन सिंह बार-बार एक ही सवाल दोहराते नजर आ रहा है,क्या अब फिर पैंट में पेशाब करेगा ?

Next Article

Exit mobile version