शोपियां फायरिंग मामला : सेना ने दर्ज करायी काउंटर एफआइआर

श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना की कथित गोलीबारी में दो युवकों की मौत को लेकर भारतीय सेना ने काउंटर एफआइआर दर्ज कराया है. ज्ञात हो, जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में पथराव कर रही भीड़ पर सेना के कर्मियों की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई थे. इसके बाद […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 5:25 PM
श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में सेना की कथित गोलीबारी में दो युवकों की मौत को लेकर भारतीय सेना ने काउंटर एफआइआर दर्ज कराया है. ज्ञात हो, जम्मू कश्मीर के शोपिया जिले में पथराव कर रही भीड़ पर सेना के कर्मियों की गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत हो गई थे.
इसके बाद मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने घटना की जांच के आदेश दिए थे. पुलिस ने रविवार को रणबीर दंड संहिता की धारा 302 और 307 के तहत सेना की 10, गढ़वाल इकाई के जवानों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की थी. घटना के वक्त सेना के जवान जिस मेजर के नेतृत्व में थे उनका भी नाम प्राथमिकी में है.
* सेना का दावा : शोपियां गोलीबारी स्थल पर नहीं थे मेजर
सेना सूत्रों ने दावा किया कि जम्मू कश्मीर के शोपियां जिले में गोलीबारी में दो नागरिकों की मौत को लेकर दर्ज प्राथमिकी में सेना के जिस मेजर का जिक्र किया गया है, वह घटना स्थल पर मौजूद नहीं थे. उन्होंने बताया कि सेना ने घटना की जांच शुरू की है. एक सूत्र ने कहा, मेजर उस समय घटनास्थल पर मौजूद नहीं थे. वह वहां से करीब 200 मीटर दूर थे…वह घटनास्थल के आसपास थे.

Next Article

Exit mobile version