भाजपा के तंज पर राहुल ने फिर कहा, मोदी अब भी सूट-बूटवाले व्यक्ति, गरीबों से रखते हैं दूरी

शिलांग: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘सूट-बूट की सरकार’ का तंज कसते हुए आरोप लगाया कि वह हमेशा सूट पहने लोगों के साथ होते हैं और वह गरीबों से दूर रहते हैं. इसके पहले भाजपा की मेघालय इकाई ने राहुल गांधी की काली जैकेट की कीमत […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 31, 2018 7:35 PM

शिलांग: कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने बुधवार को एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ‘सूट-बूट की सरकार’ का तंज कसते हुए आरोप लगाया कि वह हमेशा सूट पहने लोगों के साथ होते हैं और वह गरीबों से दूर रहते हैं. इसके पहले भाजपा की मेघालय इकाई ने राहुल गांधी की काली जैकेट की कीमत को लेकर उन पर निशाना साधा था, जो उन्होंने मंगलवारको यहां एक कार्यक्रम में पहन रखा था.

राहुल ने कहा, ‘आप कभी नहीं देखेंगे कि वह (प्रधानमंत्री) किसी गरीब आदमी को गले लगा रहे हों, किसी गरीब आदमी से बातचीत कर रहे हों या किसी गरीब आदमी से बातचीत कर रहे हों. आप उन्हें अन्य लोगों के साथ देखेंगे.’ उन्होंने संवाददाताओं से कहा, ‘वह गरीबों के साथ एक खास दूरी बनाये रखते हैं, जबकि श्री ओबामा या अन्य लोगों के साथ वह ऐसी दूरी नहीं रखते.’ राहुल ने कहा, ‘वास्तविकता यह है कि वह (मोदी) अब भी सूट-बूटवाले व्यक्ति हैं.’

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने हर साल दो करोड़ रोजगार का वादा किया था, लेकिन इस लक्ष्य को पूरा करने में नाकाम रहे. इसके पहले राहुल ने बुधवार को ईसाई बहुल राज्य में चर्चों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की. यहां 60 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 फरवरी को चुनाव होने हैं. राहुल ने कहा कि देश में कई दृष्टिकोण, मिशन और विचार हैं तथा उनकी एक आवाज होनी चाहिए. उन्होंने कहा, कई लोगों में भारी असंतोष और नाराजगी है तथा उनका मानना है कि यह देश लाखों दृष्टिकोण से बना है तथा सिर्फ एक दृष्टिकोण थोपना उचित नहीं है.

Next Article

Exit mobile version