एक साल में कमजोर हुआ भारत में लोकतंत्र, पत्रकारों के लिए बना खतरनाक
नयी दिल्ली: रूढ़िवादी धार्मिक विचारधाराओं के उभार तथा धर्म के नाम पर अनावश्यक सतर्कता और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ने के कारण भारत को एक विदेशी मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित वार्षिक ‘वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक’ में 42वें स्थान पर रखा गया है. यह एक साल पहले की तुलना में 10 पायदान नीचे है. पिछले साल इस […]
नयी दिल्ली: रूढ़िवादी धार्मिक विचारधाराओं के उभार तथा धर्म के नाम पर अनावश्यक सतर्कता और अल्पसंख्यकों के खिलाफ हिंसा बढ़ने के कारण भारत को एक विदेशी मीडिया संस्थान द्वारा प्रकाशित वार्षिक ‘वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक’ में 42वें स्थान पर रखा गया है. यह एक साल पहले की तुलना में 10 पायदान नीचे है. पिछले साल इस सूचकांक में भारत 32वें स्थान पर था.
ब्रिटेन के मीडिया संस्थान द इकोनॉमिस्ट ग्रुप की आर्थिक आसूचना इकाई द्वारा तैयार इस सूचकांक में नॉर्वे फिर से शीर्ष स्थान पर रहा है. आईसलैंड और स्वीडन क्रमश: दूसरे और तीसरे स्थान पर रहे हैं.
रपट में भारत दोषपूर्ण लोकतंत्र वाले देशों के वर्ग में शामिल किया गया है. बाकी तीन वर्ग के देशों में पूर्ण लोकतंत्र, मिली-जुली व्यवस्था तथा अधिनायकवादी व्यवस्था वाले देशों के हैं.
सूचकांक में भारत का कुल मिलाकर प्राप्तांक गिरकर 7.23 पर आ गया है. चुनावी प्रक्रिया एवं बहुलवाद में 9.17 अंक प्राप्त करने के बाद भी अन्य चार पैमानों पर बुरे प्रदर्शन के कारण देश का सूचकांक गिरा है.
आर्थिक सतर्कता इकाई के अनुसार, ‘रूढ़िवादी धार्मिक विचारधाराओं के उभार ने भारत को प्रभावित किया है. धर्मनिरपेक्ष देश होने के बावजूद दक्षिणपंथी हिंदू समूहों के मजबूत होने से अल्पसंख्यक समुदायों विशेषकर मुस्लिमों के खिलाफ बेवजह निगरानी और हिंसा बढ़ी है.’
इस साल की रिपोर्ट में विभिन्न देशों में मीडिया की आजादी का भी अध्ययन किया गया है. रिपोर्ट में पाया गया है कि भारत में मीडिया अंशत: आजाद है.
सूचकांक के अनुसार, भारत में पत्रकारों को सरकार, सेना तथा चरमपंथी समूहों से खतरा है. इसके अलावा हिंसा के जोखिम ने भी मीडिया की कार्यशैली को प्रभावित किया है.
रिपोर्ट के अनुसार, ‘भारत विशेषकर छत्तीसगढ़ और कश्मीर पत्रकारों के लिए खतरनाक हो गया है. प्रशासन ने मीडिया की आजादी को कतर दिया है. कई अखबार बंद कर दिये गये हैं तथा मोबाइल इंटरनेट सेवाओं पर काफी बड़े स्तर पर रोक लगायी गयी है. 2017 में कई पत्रकारों की हत्या भी हुई है.’
यह सूचकांक 165 स्वतंत्र देशों तथा दो प्रदेशों में पांच पैमानों चुनावी प्रक्रिया एवं बहुलवाद, नागरिकों की स्वतंत्रता, सरकार की कार्यप्रणाली, राजनीतिक भागीदारी और राजनीतिक संस्कृति के आधार पर तैयार किया गया है. अमेरिका, जापान, इटली, फ्रांस, इस्राइल, सिंगापुर और हांगकांग को भी दोषपूर्ण लोकतंत्रों की सूची में रखा गया है.
सूचकांक में शीर्ष10 देशों में न्यूजीलैंड, डेनमार्क, आयरलैंड, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया, फिनलैंड और स्विट्जरलैंड शामिल हैं. पूर्ण लोकतंत्र की श्रेणी में महज 19 देशों को स्थान मिला है.
पाकिस्तान 110वें, बांग्लादेश 92वें, नेपाल 94वें और भूटान 99वें स्थान के साथ मिश्रित व्यवस्था में शामिल रहे हैं. तानाशाही व्यवस्था श्रेणी में चीन, म्यांमार, रूस और वियतनाम जैसे देश हैं.
उत्तर कोरिया सबसे निचले पायदान पर है, जबकि सीरिया उससे महज एक स्थान ऊपर यानी 166 वें स्थान पर है. वैश्विक स्तर पर लोकतंत्र का सूचकांक 2016 के 5.52 अंक से गिरकर 2017 में 5.48 अंक पर आ गया है.
89 देशों के सूचकांक में गिरावट आयी है. 27 देशों का प्रदर्शन बेहतर हुआ है जबकि 51 देशों का स्कोर अपरिवर्तित रहा है.
167 देशों पर तैयार की गयी रिपोर्ट
पूर्ण लोकतंत्र : 19 देश
गिरावट : 89 देश
बेहरत प्रदर्शन : 27 देश
कोई बदलाव नहीं : 51 देश
अंतिम पायदान पर
सीरिया 166वें, उत्तर कोरिया 167वें
भारत में पत्रकार असुरक्षित
रिपोर्ट के मुताबिक, भारत में मीडिया अंशत: आजाद है. यहां पत्रकारों को सरकार, सेना तथा चरमपंथी समूहों से खतरा है. छत्तीसगढ़ और कश्मीर पत्रकारों के लिए खतरनाक है.
वैश्विक लोकतंत्र सूचकांक : टॉप-10 देश
1. नॉर्वे
2. आईलैंड
3. स्वीडन
4. न्यूजीलैंड
5. डेनमार्क
6. आयरलैंड
7. कनाडा
8. ऑस्ट्रेलिया
9. फिनलैंड
10. स्विट्जरलैंड
मानक
-चुनावी प्रक्रिया एवं बहुलवाद
-नागरिकों की स्वतंत्रता
-सरकार की कार्यप्रणाली
-राजनीतिक भागीदारी
-राजनीतिक संस्कृति