2015-16 की जीडीपी ग्रोथ रेट संशोधित, 8.2 %

नयी दिल्ली. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 2015-16 के लिए जीडीपी की ग्रोथ रेट संशोधित कर 8.2 प्रतिशत कर दी है. इससे पहले जारी आकलन में इसे आठ प्रतिशत बताया गया था.बुधवार को जारी आकलन रिपोर्ट में 2016-17 की जीडीपी रेट के 7.1 प्रतिशत रहने के पूर्व में घोषित आकलन को बरकरार रखा गया है. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 8:22 AM
नयी दिल्ली. केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ) ने 2015-16 के लिए जीडीपी की ग्रोथ रेट संशोधित कर 8.2 प्रतिशत कर दी है. इससे पहले जारी आकलन में इसे आठ प्रतिशत बताया गया था.बुधवार को जारी आकलन रिपोर्ट में 2016-17 की जीडीपी रेट के 7.1 प्रतिशत रहने के पूर्व में घोषित आकलन को बरकरार रखा गया है. सीएसओ के मुताबिक 2015-16 में वास्तविक जीडीपी 113.86 लाख करोड़ और 2016-17 में 121.96 लाख करोड़ रुपये रहा. वास्तविक सकल मूल्य वर्धन (जीवीए) के हिसाब 2011-12 की स्थिर आधार कीमत पर 2016-17 में वृद्धि दर 2015-16 के 8.1 प्रतिशत की तुलना में 7.1 प्रतिशत रही है. अग्रिम पूर्वानुमान में 2016-17 में जीवीए ग्रोथ रेट 6.6 प्रतिशत आंकी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version