#WestBengalRajasthanByPolls: 1,11,729 वोट के साथ तृणमूल के सुनिल सिंह ने जीता नोवापाड़ा विस उपचुनाव

जयपुर/कोलकाता : राजस्थान की अलवर और अजमेर लोकसभा तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों के लिए मतों की गिनती शुरू हो गयी है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की उलबेरिया लोकसभा और नोवापाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती भी शुरू हो गयी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 9:27 AM

जयपुर/कोलकाता : राजस्थान की अलवर और अजमेर लोकसभा तथा मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर हुए उपचुनावों के लिए मतों की गिनती शुरू हो गयी है. दूसरी ओर पश्चिम बंगाल की उलबेरिया लोकसभा और नोवापाड़ा विधानसभा सीट के लिए हुए उपचुनाव के वोटों की गिनती भी शुरू हो गयी है.

मुख्य निर्वाचन अधिकारी अश्विनी भगत ने बताया कि राजस्‍थान में तीनों सीटों पर वोटों की गिनती शुरू हो गयी है. बढ़त के रूझान निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर देखे जा सकते हैं.

LIVE UPDATE

# नोवापाड़ा विस उपचुनाव : तृणमूल के सुनिल सिंह जीत गये हैं. सुनील सिंह को 1,11729 वोट मिले.

# नोवापाड़ा विस उपचुनाव : तृणमूल के सुनिल सिंह 92297 वोट के साथ सबसे आगे, सीपीआईएम 33729 वोट के साथ दूसरे नंबर पर, भाजपा के संदीप बनर्जी 35980 वोट के साथ तीसरे नंबर पर.

# राजस्‍थान: मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के शक्ति सिंह हांडा 1,390 मतों से आगे

# राजस्‍थान : अलवर लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्‍याशी 30,595 वोटों से आगे

# राजस्‍थान : अजमेर लोकसभी सीट से कांग्रेस 7585 वोटों से आगे

# उलबेरिया लोकसभा उपचुनाव : तृणमूल कांग्रेस के प्रत्‍यासी 40829 वोट के साथ आगे चल रहे हैं. भाजपा को 17625 वोट व सीपीआईएम को 8576 वोट मिले हैं.

राजस्‍थान के अजमेर, अलवर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस, मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा आगे

उपचुनावों की मतगणना के दौरान अलवर और अजमेर लोकसभा सीटों पर कांग्रेस जबकि मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा आगे चल रही है. राज्य निर्वाचन विभाग सूत्रों के अनुसार अजमेर से कांग्रेस उम्मीदवार रधु शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राम स्वरूप लाम्बा से और अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डॉक्टर करण सिंह यादव भाजपा के जसवंत सिंह यादव से आगे चल रहे हैं.

सूत्रों के अनुसार मांडलगढ़ विधानसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ तीसरे स्थान पर है जबकि भाजपा के शक्ति सिंह हांडा निर्दलीय उम्मीदवार गोपाल मालवीय से तीन हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं. राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार अलवर में कांग्रेस उम्मीदवार डॉक्टर करण सिंह यादव भाजपा उम्मीदवार जसवंत सिंह यादव से इकसठ हजार आठ सौ पांच मतों से आगे चल रहे हैं.
अजमेर में कांग्रेस उम्मीदवार रधु शर्मा भाजपा उम्मीदवार राम स्वरूप लाम्बा से तीन हजार तीन सौ अठावन मतों से बढ़त बनाये हुए हैं.

मतगणना के के लिए निर्वाचन विभाग ने सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये हैं. सिर्फ पासधारकों को मत गणना स्थल तक जाने की अनुमति है. मतगणना कर्मियों के पास जाने की अनुमति किसी को नहीं है. चुनाव परिणाम मध्याहन पूर्व आने की संभावना है.

राजस्‍थान में यह उपचुनाव भाजपा सांसद प्रोफेसर सांवर लाल जाट (अजमेर), भाजपा सांसद चांद नाथ योगी (अलवर) और भाजपा विधायक कीर्ति कुमारी के निधन के कारण अनिवार्य हुआ. तीनों सीटों पर मतदान 29 जनवरी को हुआ. अलवर लोकसभा सीट पर भाजपा के जवंसत सिंह यादव, कांग्रेस के डा करण सिंह यादव, अजमेर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के रधु शर्मा और भाजपा के राम स्वरूप लाम्बा के बीच जबकि माडलगढ़ विधानसभा में भाजपा के शक्ति सिंह हाडा और कांग्रेस के विवेक धाकड़ के बीच कड़ा मुकाबला है.

वहीं पश्चिम बंगाल में कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष के निधन की वजह से नवपाड़ा विधानसभा सीट पर उपचुनाव हुआ था. तृणमूल ने उलबेरिया से सुलतान अहमद की पत्नी साजिदा को उम्मीदवार बनाया. भाजपा की तरफ से अनुपम मलिक को उम्मीदवार बनाया गया है. माकपा नीत वाम मोर्च ने एस के मुदस्सर हुसैन वारसी को टिकट दिया है. नवपाड़ा से तृणमूल कांग्रेस के सुनील सिंह, माकपा से गार्गी चटर्जी, कांग्रेस से गौतम बोस और भाजपा से संदीप बनर्जी को उम्मीदवार बनाया गया है.

Next Article

Exit mobile version