#Budget2018 : मोदी सरकार का अंतिम पूर्ण बजट, यहां देखें LIVE VIDEO

नयी दिल्‍ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली आज देश का आम बजट संसद में पेश कर रहे हैं. मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह पांचवां व अंतिम पूर्ण बजट होगा, क्योंकि अगले साल आम चुनाव है. विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार बजट में कृषि क्षेत्र में निवेश व बड़ी ढांचागत परियोजनाओं पर खर्च बढ़ाने […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 11:15 AM

नयी दिल्‍ली : वित्त मंत्री अरुण जेटली आज देश का आम बजट संसद में पेश कर रहे हैं. मोदी सरकार के मौजूदा कार्यकाल का यह पांचवां व अंतिम पूर्ण बजट होगा, क्योंकि अगले साल आम चुनाव है.

विशेषज्ञों के मुताबिक इस बार बजट में कृषि क्षेत्र में निवेश व बड़ी ढांचागत परियोजनाओं पर खर्च बढ़ाने पर जोर होगा. आर्थिक सर्वेक्षण में भी कहा गया है कि सरकार का फोकस कृषि, शिक्षा, रोजगार, महिला सशक्तीकरण, स्वास्थ्य, जलवायु परिवर्तन व श्रम सुधार जैसे मुद्दों पर होगा.

इसके अलावा उद्योग जगत, छोटे कारोबारियों के लिए भी कई उपायों की घोषणा हो सकती है. ‘मेक इन इंडिया’ के तहत निवेशकों की सुरक्षा के लिए भी कई घोषणाएं हो सकती हैं. यहां आप लाइव वीडियो के माध्‍यम से पूरा बजट भाषण देख और सुन पायेंगे.

यहां देखें लाइव

https://www.youtube.com/watch?v=n7eja4DJPQ0

Next Article

Exit mobile version