”सुकन्‍या समृद्धि योजना” के तहत 1.26 करोड़ से अधिक खाते खोले गए

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार की बहुप्रचारित सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश भर में अब तक सवा करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में पेश आम बजट में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटल है. जनवरी 2015 […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 4:32 PM

नयी दिल्ली: केंद्र सरकार की बहुप्रचारित सुकन्या समृद्धि योजना के तहत देश भर में अब तक सवा करोड़ से अधिक खाते खोले गए हैं. केंद्रीय वित्त मंत्री अरूण जेटली ने आज लोकसभा में पेश आम बजट में यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढाओ अभियान के प्रति हमारी प्रतिबद्धता अटल है. जनवरी 2015 से शुरू हुई सुकन्या समृद्धि येजना बहुत सफल रही है.

उन्होंने कहा, ‘इस योजना के तहत नवम्‍बर, 2017 तक देश भर में 1.26 करोड़ से अधिक बच्चियों के खाते खोले गए जिनमें 19,183 करोड़ रुपये जमा किए गए.’ इसके साथ ही उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री जीवन ज्‍योति बीमा योजना (पीएमजेजेबीवाई) के तहत महज 330 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम के भुगतान पर दो लाख रुपये के जीवन बीमा से 5.22 करोड़ परिवार लाभान्‍वित हुए.

वहीं प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना के तहत 13 करोड़ 25 लाख लोगों को महज 12 रुपये प्रति वर्ष प्रीमियम के भुगतान पर दो लाख रुपये के व्‍यक्‍तिगत दुर्घटना बीमा का लाभ मिला.

वित्‍त मंत्री ने कहा कि सरकार अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति सहित सभी गरीब परिवारों को इनके दायरे में लाने के लिए मिशन मोड में काम करेगी.

उन्होंने कहा कि सरकार सभी 60 करोड़ बुनियादी खातों को इसके दायरे में लाते हुए प्रधानमंत्री जनधन योजना के तहत कवरेज का विस्‍तार करेगी. इन खातों के जरिए लघु बीमा सेवा और असंगठित क्षेत्र पेंशन योजना मुहैया कराने के लिए उपाय किए जाएंगे.

Next Article

Exit mobile version