राजस्‍थान उपचुनाव में वसुंधरा सरकार को झटका, कांग्रेस ने मारी बाजी, बंगाल में तृणमूल की बल्‍ले-बल्‍ले

जयपुर/कोलकाता : कांग्रेस ने माडलगढ़ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है जबकि अजमेर और अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों की बढ़त को देखते हुए जीत तय मानी जा रही है. वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने नोवापाड़ा विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. जबकि उलबेरिया लोकसभा सीट पर भी बढ़त बनाये हुए है […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 1, 2018 6:55 PM

जयपुर/कोलकाता : कांग्रेस ने माडलगढ़ विधानसभा सीट पर जीत दर्ज की है जबकि अजमेर और अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस उम्मीदवारों की बढ़त को देखते हुए जीत तय मानी जा रही है. वहीं पश्चिम बंगाल में तृणमूल कांग्रेस ने नोवापाड़ा विधानसभा उपचुनाव जीत लिया है. जबकि उलबेरिया लोकसभा सीट पर भी बढ़त बनाये हुए है और जीत लगभग तय मानी जा रही है.

राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने पार्टी की जीत पर मतदाताओं का आभार जताया और कहा कि प्रदेश के लोग इस साल होने वाले विधानसभा चुनाव का बेताबी से इंतजार कर रहे ताकि कांग्रेस को सत्ता सौंपे. इधर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अशोक परनामी ने जनाधार को स्वीकारते हुए कहा है कि हार के कारणों का विश्लेषण कर कमियों को दूर करेंगे.

पश्चिम बंगाल में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस ने भाजपा के अपने करीबी प्रतिद्वंद्वी को 63,018 मतों से हराकर नोआपाड़ा विधानसभा उपचुनाव में जीत दर्ज की. तृणमूल कांग्रेस ने उलुबेरिया लोकसभा सीट पर भी बढ़त हासिल कर ली है. पश्चिम बंगाल के मुख्य निर्वाचन अधिकारी आरिज आफताब ने कहा, ‘तृणमूल कांग्रेस ने नोआपाड़ा उपचुनाव जीत लिया. भाजपा दूसरे स्थान पर रही और माकपा तीसरे स्थान पर रही.’

तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी सुनील सिंह को नोआपाड़ा उपचुनाव में 1,01,729 मत मिले जबकि भाजपा उम्मीदवार संदीप बनर्जी को 38,711 मत मिले। माकपा की गार्गी चटर्जी 35,497 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहीं. उलुबेरिया लोकसभा सीट पर उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती चल रही है. अभी तक तृणमूल कांग्रेस 4,700 से अधिक वोटों के साथ आगे चल रही है.

हावड़ा जिले में उलुबेरिया लोकसभा सीट पर तृणमूल सांसद सुलतान अहमद तथा उत्तर 24 परगना जिले में नोआपाड़ा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक मधुसूदन घोष की मौत के बाद उपचुनाव कराया गया.

राज्य निर्वाचन विभाग के अनुसार राजस्‍थान में कांग्रेस के विवेक धाधड़ ने माडलगढ़ विधान सभा सीट पर अपने निकटतम प्रत्याशी भाजपा के शक्ति सिंह हांडा को 12976 मतों से पराजित कर भाजपा से यह सीट छीन ली. मांडलगढ विधानसभा सीट पर कांग्रेस ने त्रिकोणीय मुकाबले में भाजपा के शक्ति सिंह हांडा को 12976 मतों से पराजित किया.

अलवर लोकसभा सीट पर कांग्रेस के डॉ. करण सिंह यादव ने मौजूदा काबिना मंत्री और भाजपा प्रत्याशी जसवंत सिंह यादव पर 1 लाख 64 हजार 107 मतों से बढ़त बनाये हुए है. यादव की जीत तय मानी जा रही है. कांग्रेस उम्मीदवार डॉ. करण सिंह यादव को पांच लाख 74 हजार तीन सौ बावन मत मिले हैं, जबकि भाजपा के जसवंत सिंह यादव को चार लाख दस हजार 245 मत मिले हैं.

अजमेर से कांग्रेस उम्मीदवार रघु शर्मा अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के राम स्वरूप लाम्बा पर 83,096 मतों की बढ़त बनाये हुए हैं. प्रवक्ता के अनुसार माडलगढ़ विधानसभा सीट पर भाजपा के शक्ति सिंह हांडा कांग्रेस उम्मीदवार विवेक धाकड़ से छह हजार से अधिक मतों से आगे चल रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version