राज्यसभा में कासगंज हिंसा की गूंज, वेल में पहुंचे विपक्ष के सांसद

नयी दिल्ली : आम बजट के बाद शुक्रवार को शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही हंगामें की भेट चढ़ती नजर आ रही है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने कासगंज हिंसा मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 11:57 AM

नयी दिल्ली : आम बजट के बाद शुक्रवार को शुरू हुई राज्यसभा की कार्यवाही हंगामें की भेट चढ़ती नजर आ रही है. आज सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सांसदों ने कासगंज हिंसा मामले को लेकर हंगामा खड़ा कर दिया जिसके कारण राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित करनी पड़ी.

कासगंज मसले को लेकर विपक्ष के नेता वेल तक पहुंच गये और सरकार विरोधी नारे लगाने लगे जिससे कार्यवाही में दिक्कत पहुंची. इससे पहले गुरुवार को विपक्षी दलों की बैठक सोनिया गांधी की अध्यक्षता में हुई थी. बैठक में जिन मामलों पर चर्चा हुई उनमें तीन तलाक बिल के साथ सुप्रीम कोर्ट के जजों का विवाद व कासगंज दंगे शामिल थे. बैठक के बाद सोनिया ने कहा था कि सांप्रदायिक हिंसा के साथ, घृणा की विचारधारा, जातिगत उन्माद को रोकने के लिए विपक्ष को एकजुट होना चाहिए.

आपको बता दें कि राहुल की ताजपोशी के बाद सोनिया ने विपक्ष की किसी बैठक की पहली बार अगुआई की.

आप भी जानें क्या है कासगंज मामला
उत्तर प्रदेश के कासगंज में 26 जनवरी को विश्व हिन्दू परिषद और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के लोगों ने तिरंगा यात्रा निकाली थी. आरोप है कि एक समुदाय विशेष के लोगों ने बाइक पर निकली तिरंगा यात्रा पर पथराव किया जिसके बाद हिंसा भड़क गयी और इलाके में तनाव फैल गया. हिंसा में चंदन नाम के युवक की जान चली गयी.

Next Article

Exit mobile version