जलीकट्टू के खिलाफ दायर याचिकाओं को संविधान पीठ के पास भेजा गया

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में सांडों को काबू करनेवाले खेल जलीकट्टू से जुड़े मामलों को शुक्रवार को संविधान पीठ के पास भेज दिया. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन की पीठ ने पांच सवालों की सूची तैयार की है, जिन पर संविधान पीठ अपना फैसला देगी. न्यायमूर्ति नरीमन ने आदेश […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 4:23 PM

नयी दिल्ली : उच्चतम न्यायालय ने तमिलनाडु में सांडों को काबू करनेवाले खेल जलीकट्टू से जुड़े मामलों को शुक्रवार को संविधान पीठ के पास भेज दिया. प्रधान न्यायाधीश दीपक मिश्रा और न्यायमूर्ति आरएफ नरीमन की पीठ ने पांच सवालों की सूची तैयार की है, जिन पर संविधान पीठ अपना फैसला देगी.

न्यायमूर्ति नरीमन ने आदेश पढ़ते हुए कहा, ‘हमने संविधान पीठ के लिए पांच प्रश्नों की सूची तैयार की है.’ न्यायालय ने 12 दिसंबर, 2017 को कहा था कि तमिलनाडु द्वारा जलीकट्टू और महाराष्ट्र में बैलगाड़ी दौड़ को अनुमति देने संबंधी कानूनों को चुनौती देनेवाली याचिकाओं को पांच सदस्यीय संविधान पीठ के पास भेजा जायेगा. न्यायालय ने आदेश सुरक्षित रखते हुए कहा था कि वृहद पीठ इस बात का फैसला करेगी कि क्या राज्यों के पास ऐसे कानून बनाने का अधिकार है या नहीं. तमिलनाडु और महाराष्ट्र सरकारों ने केंद्र के पशुओं के प्रति क्रूरता रोकथाम अधिनियम, 1960 में संशोधन करके क्रमश: जलीकट्टू और बैलगाड़ी दौड़ की अनुमति दी है. राज्यों के इन कानूनों को न्यायालय में चुनौती दी गयी है.

Next Article

Exit mobile version