Loading election data...

आधार पर बोली सरकार: सुरक्षित है आपकी निजी जानकारी, बिक्री की बात गलत

नयी दिल्ली : आपके विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( आधार) की महत्वपूर्ण जानकारियां निजी कंपनियों तक पहुंच रही है या नहीं. इस आशंका को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें हैं. क्या आपके आधार से जुड़ी निजी जानकारियां कंपनी तक पहुंच रही है. इस आशंका पर सरकार ने आज सफाई दी है. सरकार ने कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 2, 2018 5:40 PM

नयी दिल्ली : आपके विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ( आधार) की महत्वपूर्ण जानकारियां निजी कंपनियों तक पहुंच रही है या नहीं. इस आशंका को लेकर मीडिया में कई तरह की खबरें हैं. क्या आपके आधार से जुड़ी निजी जानकारियां कंपनी तक पहुंच रही है. इस आशंका पर सरकार ने आज सफाई दी है.

सरकार ने कहा, आधार का डाटा पूरी तरह से सुरक्षित है और इसकी बिक्री को लेकर हाल में दर्ज की गयी शिकायत ‘गलत’ पायी गयी है. इलेक्ट्रॉनिक एवं सूचना प्रोद्यौगिकी मंत्री रविशंकर प्रसाद ने आज राज्यसभा में प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में यह बात कही जिसमें उन्होंने आधार के आंकड़े पूरी तरह सुरक्षित बताया है.

सपा सदस्य नीरज शेखर के सवाल के जवाब में कहा, आधार का डाटा पूरी तरह सुरक्षित है. यूआईडीएआई के डाटाबेस से डेटा उल्लंघन का कोई मामला सामने नहीं आया है.शेखर ने आधार संबंधी एक अरब से अधिक अ प्रतिबंधित ब्यौरे मात्र पांच सौ रुपये में व्हाट्सएप पर उपलब्ध होने संबंधी मीडिया खबरों की सच्चाई के बारे में सरकार से सवाल पूछा था.

जानें अपना आधार स्टेटस और करें री-एक्टिवेट

प्रसाद ने इस तरह की मीडिया खबर को गलत बताते हुए कहा, इस रिपोर्ट में गलत तथ्य पेश करने के बाद इस मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ दिल्ली पुलिस की साइबर अपराध शाखा में गत पांच जनवरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.उन्होंने बताया कि यूआईडीएआई ने शिकायतों के निवारण के लिये राज्य सरकार के अधिकारियों को किसी व्यक्ति की जन सांख्यकीय सूचनाओं का पता लगाने की सुविधा उपलब्ध करायी है.उन्होंने स्पष्ट किया कि उक्त मीडिया खबर में इस सुविधा का दुरुपयोग किया गया है इसलिए यह पूरी तरह से झूठी रिपोर्ट है.

इन 10 चीजों से भी आधार को लिंक करना है जरूरी, आप भी जानें, नहीं तो अटक जायेंगे काम

किस मामले में पूछा गया था सवाल जानिये

एक अखबार ने आधार कार्ड ब्योरा चोरी होने की खबर छापी थी. इस खबर पर आपत्ति जताते हुए यूआईडीएआई ने प्राथमिकी दर्ज करायी . इस खबर पर कई राजनीतिक पार्टियों की प्रतिक्रिया आयी थी. कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला ने इसे सरकार की नासमझाी और निंदा करने वाली खबर खबर बताया था.

पार्टी ने इसके लिए पूर्व अटॉनी जनरल मुकुल रोहतगी के उस कथित बयान का हवाला दिया जिसमें उन्होंने कहा था कि किसी भी नागरिक के पास खुद को लेकर पूर्ण अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा, उच्चतम न्यायालय में मोदी सरकार ने आधार डेटा लीक होने की बात स्वीकार की है. अब जांच करने की बजाय टालमटोल करते हुए मोदी जी संदेशवाहक को ही निशाना बना रहे हैं.

Next Article

Exit mobile version