समन्वय समिति की बैठक : बजट से नाराजगी के बावजूद TDP नहीं तोड़ेगी BJP से गठबंधन
अमरावती : दक्षिण भारत में भाजपा की सबसे बड़ी सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) आंध्र प्रदेश की जरूरतों का केंद्रीय बजट में ध्यान नहीं रखे जाने से नाराज है, लेकिन पार्टी गठबंधन से बाहर होने का विकल्प नहीं चुनेगी. टीडीपी सूत्रों ने यह दावा किया. सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू […]
अमरावती : दक्षिण भारत में भाजपा की सबसे बड़ी सहयोगी तेलुगू देशम पार्टी (टीडीपी) आंध्र प्रदेश की जरूरतों का केंद्रीय बजट में ध्यान नहीं रखे जाने से नाराज है, लेकिन पार्टी गठबंधन से बाहर होने का विकल्प नहीं चुनेगी. टीडीपी सूत्रों ने यह दावा किया. सूत्रों ने बताया कि आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री एन चंद्रबाबू नायडू ने पार्टी समन्वय समिति की शुक्रवार को यहां हुई एक बैठक में यह संकेत दिया.
आंध्र प्रदेश से किये जा रहे नरेंद्र मोदी नीत केंद्र सरकार के व्यवहार और बजट प्रस्तावों में राज्य के साथ हुए कथित अन्याय के इर्द-गिर्द यह बैठक केंद्रित रही. हालांकि, सूत्रों ने बताया कि टीडीपी नेताओं का पूरा मन है कि भाजपा के साथ गठबंधन से बाहर निकल जाया जाये. बैठक में क्या हुआ, इस बारे में कोई औपचारिक जानकारी नहीं है, लेकिन टीडीपी के कुछ वरिष्ठ नेताओं ने ऑफ द रिकार्ड बताया कि कई जिला इकाई प्रमुखों सहित करीब-करीब हर व्यक्ति चाहता है कि टीडीपी बजट में राज्य की अनदेखी के बाद भाजपा से गठबंधन तोड़ दे.
पार्टी सूत्रों ने बताया कि नायडू ने गठबंधन के भविष्य के बारे में बोलने और राजस्थान उपचुनाव नतीजों पर ध्यान केंद्रित करने से पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को संभवत: मना किया है. नायडू ने केंद्रीय बजट पर कथित तौर पर गंभीर नाराजगी जतायी है. उन्होंने हैरानगी जतायी है कि केंद्र ने राज्य की अनदेखी क्यों की. एक सूत्र ने बताया कि नायडू ने बैठक में कहा कि बेंगलुरु, मुंबई और अहमदाबाद को विभिन्न परियोजनाओं के लिए अच्छी खासी राशि आवंटित की गयी है, लेकिन विजयवाड़ा और विशाखापत्तनम मेट्रो रेल सहित हमारी किसी परियोजना को कुछ नहीं मिला. नायडू ने संभवत: टीडीपी नेताओं से कहा कि राज्य के बंटवारे के समय सिर्फ उन्होंने (नायडू ने) ही दोनों राज्यों के साथ समान व्यवहार किये जाने की मांग की थी. हालांकि, बंटवारे के नाम पर आंध्र के साथ भारी अन्याय किया गया, लेकिन वह भाजपा के साथ सिर्फ इसलिए बने रहे कि केंद्र के साथ अच्छे संबंध अन्याय को खत्म कर देंगे. बैठक में मौजूद कुछ मंत्रियों और वरिष्ठ नेताओं ने बताया कि नायडू ने उनसे कहा कि यहां रविवार को टीडीपी सांसदों के साथ होनेवाली बैठक में सभी अहम मुद्दों पर विस्तार से चर्चा होगी.