…तो क्या सुधर रहा है पाकिस्तान? 23 जनवरी के बाद सीजफायर उल्लंघन के मामलों में आयी कमी
इंदौर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सरहद पर 23 जनवरी के बाद से पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम के उल्लंघन की घटनाओं में हालांकि कमी आयी है, लेकिन पड़ोसी देश यदि आने वाले दिनों में सरहद पर किसी तरह का कोई दुस्साहस करता है, […]
इंदौर : सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के एक शीर्ष अधिकारी ने शुक्रवार को कहा कि अंतरराष्ट्रीय सरहद पर 23 जनवरी के बाद से पाकिस्तान की ओर से युद्ध विराम के उल्लंघन की घटनाओं में हालांकि कमी आयी है, लेकिन पड़ोसी देश यदि आने वाले दिनों में सरहद पर किसी तरह का कोई दुस्साहस करता है, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. बीएसएफ के महानिदेशक केके शर्मा ने यहां 11वीं अखिल भारतीय पुलिस खेल निशानेबाजी स्पर्धा के समापन समारोह में मीडिया को संबोधित कर रहे थे.
इसे भी पढ़ेंः पाक की नापाक हरकत : PoK में लगाने जा रहा 1.51 अरब डाॅलर से हाइड्रो पावर प्लांट
उन्होंने मीडिया से कहा कि अंतरराष्ट्रीय सरहद के बीएसएफ की तैनाती वाले हिस्से में 23-24 जनवरी से शांति है. इस जगह हाल-फिलहाल में पाकिस्तान की ओर से संघर्ष विराम उल्लंघन की घटना सामने नहीं आयी है. उन्होंने कहा कि हमने पाकिस्तान के अनुरोध पर 25 जनवरी को उसके रेंजरों के साथ फ्लैग मीटिंग की थी. इस बैठक में दोनों पक्षों ने तय किया था कि अंतरराष्ट्रीय सरहद पर युद्ध विराम का उल्लंघन नहीं किया जायेगा.
बीएसएफ प्रमुख ने कहा कि हम अंतरराष्ट्रीय सरहद पर किसी भी हालात से निपटने के लिए तैयार हैं. अगर पाकिस्तान कोई दुस्साहस करता है, तो उसे मुंहतोड़ जवाब दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि हमेशा पाकिस्तानी सैनिक गोलीबारी की आड़ में आतंकवादियों को भारतीय सीमा में घुसाने की कोशिश करते हैं. मैं आपको यकीन दिलाना चाहता हूं कि सरहद पर बीएसएफ सजग है और आतंकवादी घुसपैठ की कोशिशों को लगातार नाकाम कर रहा है. हम यह काम आगे भी करते रहेंगे.
बीएसएफ प्रमुख ने बताया कि 4,100 किलोमीटर लंबी भारत-बंगलादेश सीमा के लगभग 1,000 किलोमीटर के हिस्से पर तारबंदी का काम चल रहा है. इस सीमा पर कई जगह नदी-नाले हैं, जिन पर जाहिर तौर पर तार लगाना संभव नहीं है. लिहाजा, हन जगहों पर तकनीकी उपकरणों की मदद से सीमा की निगरानी की जायेगी. उन्होंने यह भी बताया कि बीएसएफ को सरकार से छह नयी बटालियनों की भर्ती की मंजूरी मिली है. यह भर्ती जल्द की जायेगी.