सिनेमाहॉल में लड़की से रेप, फेसबुक पर हुई थी दोस्ती, आरोपी गिरफ्तार
हैदराबाद : हैदराबाद पुलिस ने सिनेमा हॉल में एक किशोरी से कथित रुप से बलात्कार करने के मामले में 23 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मार्केट पुलिस के निरीक्षक एम मटैया के अनुसार, 29 जनवरी को आरोपी क्रेन ड्राइवर कंडकटला बिकासपति और 19 वर्षीया पीड़िता हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ […]
हैदराबाद : हैदराबाद पुलिस ने सिनेमा हॉल में एक किशोरी से कथित रुप से बलात्कार करने के मामले में 23 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. मार्केट पुलिस के निरीक्षक एम मटैया के अनुसार, 29 जनवरी को आरोपी क्रेन ड्राइवर कंडकटला बिकासपति और 19 वर्षीया पीड़िता हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘पद्मावत’ देखने एक थियेटर में गये थे. पीडिता द्वारा शिकायत दर्ज करवाने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. बताया जा रहा है कि लड़की के प्राइवेट पार्टी में काफी चोट आई है.
अधिकारी ने कहा, ‘लड़की ने शिकायत की है कि उस दिन थियेटर में उससे बलात्कार किया गया. उस समय आसपास की सीटें खाली थीं। दोनों करीब तीन महीने पहले फेसबुक के माध्यम से मिले थे.’
मटैया के मुताबिक पीड़िता के मेडिकल परीक्षण के बाद कंडकटला के खिलाफ बलात्कार का मामला दर्ज किया गया है. उसे कल गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया गया। अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया.
आईपीसी की धारा 376 के तहत केस दर्ज किया गया है. साथ ही थिएटर के मालिक पर भी लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गई है.