मदुरै : तमिलनाडु के मदुरै स्थित प्रसिद्ध मीनाक्षी मंदिर परिसर के अंदर भीषण आग लग जाने से कम से कम 40 दुकानें जलकर खाक हो गयीं. पुलिस ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है. मंदिर के अधिकारियों ने किसी तरह की गड़बड़ी से इनकार किया और कहा कि पूजा सामग्री बेचने वाली दुकानों में से एक में बीती रात शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गयी.
पुलिस ने बताया कि आग से मंदिर की प्रतिमाओं को कोई नुकसान नहीं हुआ है, हालांकि इसके अधिकतर हिस्से आग से काले हो गये हैं. सौभाग्य से मंदिर अधिकारियों, कर्मचारियों और दमकल एवं बचाव सेवा अधिकारियों के समय रहते दखल के कारण 1000 स्तंभों वाले हॉल में बनी सभी प्रतिमाएं सुरक्षित हैं.
आग बुझाने एवं स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिये दमकल विभाग के कर्मचारियों को आधी रात से ज्यादा देर तक कड़ी मशक्कत करनी पड़ी. अधिकारियों ने बताया कि नियत समय में मंदिर में पूजा होगी और पूर्वी भाग की सफाई का काम तीन दिन में पूरा कर लिया जायेगा. हिंदू भक्त जन सभा, विहिप एवं हिंदू मन्नानी सहित विभिन्न संगठन मंदिर परिसर के अंदर स्थित दुकानों को हटाने तथा परिसर को स्वच्छ रखने की मांग करते रहे हैं.
Fire breaks out at Madurai’s Meenakshi Amman temple complex near east entrance.More than 5 fire tenders at the spot. No injuries or casualties reported #TamilNadu pic.twitter.com/iz1o4FGV6H
— ANI (@ANI) February 2, 2018
बहरहाल श्रद्धालुओं को शनिवार की सुबह मंदिर में पूजा करने की अनुमति दी गयी. वहां मौजूद जिला कलेक्टर वीरा राघव राव ने संवाददाताओं को बताया कि घबराने की कोई आवश्यकता नहीं है, श्रद्धालु हमेशा की तरह मंदिर में पूजा कर सकते हैं. कम से कम 300 पुलिसकर्मियों को मंदिर एवं इसके आस पास सुरक्षा के लिए तैनात किया गया है.