कुत्ते ने 3,397 लोगों को काटा, पढ़ें क्या है इलाज

एजल: आप सोच रहे होंगे कुत्ते के काटने की खबर भी कोई खबर है. क्या कुत्ता किसी को काटे तो खबर बनेगी. अगर एक साल में 3,397 लोग कुत्तों के काटने के शिकार हो जाये, तो यह निश्चित रूप से खबर हो सकती है. मिजोरम सरकार के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 3, 2018 12:00 PM

एजल: आप सोच रहे होंगे कुत्ते के काटने की खबर भी कोई खबर है. क्या कुत्ता किसी को काटे तो खबर बनेगी. अगर एक साल में 3,397 लोग कुत्तों के काटने के शिकार हो जाये, तो यह निश्चित रूप से खबर हो सकती है.

मिजोरम सरकार के अर्थशास्त्र एवं सांख्यिकी विभाग के रिकॉर्ड के अनुसार वर्ष 2016-2017 में राज्य में 3,397 लोग कुत्तों के काटने के शिकार हुए. यह संख्या मुख्य रूप से शहरी इलाके की है. रिकॉर्ड के अनुसार इन पीड़ितों में 1,363 महिलाएं भी शामिल हैं. कुत्ते के काटने से एक व्यक्ति की मौत भी हुई.


कुत्ता ने बच्ची को काटा मिली मौत की सजा

साल 2017 में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में सहायक आयुक्त राजा सलीम ने कुत्ते को मौत की सजा सुनाई. कुत्ते ने एक बच्चे को काट लिया था. इस मामले की सुनवाई करते हुए सलीम ने कहा, कुत्ते को मौत की सजा मानवीय आधार पर सुनाई गयी है. कुत्ते के मालिक जमील ने कहा कि प्रभावित बच्चे के परिवार ने मेरे कुत्ते के खिलाफ मामला दर्ज कराया था । इसके बाद उसे एक सप्ताह की कैद की सजा हुई थी. कुत्ते को न्याय दिलाने के लिए वह सभी अदालतों के दरवाजे खटखटायेगा.

कुत्ता काट ले तो क्या करें

घाव पर कपड़ा ना बांधे इससे इनफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इसे खुला रहने दें. घाव वाले हिस्से को साबुन से धोये. शराब है, तो उससे साफ करें. जल्द से जल्द डॉक्टर को दिखाएं और इन्फेक्शन से बचने के लिए पहला इंजेक्शन लगाएं.

इलाज

आपका इलाज कैसे होगा यह इस पर निर्भर करता है कि कुत्ते ने कितना जोर से काटा है. सबसे पहले घाव को साफ करना और इंजेक्शन लेना जरूरी है. अगर मामूली खरोंच आयी है तो सिर्फ टीका लगवा कर आप रह सकते हैं. कुत्ते ने गहरा काटा है, तो एंटी-रेबीज इम्युनोग्लोबुलिन जरूरी हो जाता है.

ज्यादातर मामलों में डॉक्टर टांकें लगाने से बचते हैं क्योंकि शरीर के दूसरे अंग प्रभावित हो सकते हैं. अगर पालतू कुत्ते ने काटा है, तो तीन टीके लगाने होते हैं. यानि पहला टीका कुत्ते के काटने के एक दिन बाद, दूसरा तीन दिन बाद और तीसरा सात दिन बाद. अगर आवारा कुत्ते ने काटा है, तो आपको तीसरे टीके के बाद एक हफ्ते के अंतराल में पांच से सात टीके लगवाने होंगे.

Next Article

Exit mobile version