श्रीनगर : जम्मू कश्मीर के पुलवामा जिले के बता गुंड गांव में आतंकियों ने सीआरपीएफ की टीम पर ग्रेनेड से हमला कर दिया. इस हमले में 2 सीआरपीएफ जवान घायल हो गये. घायल जवानों को तुरंत अस्पताल में भरती कराया गया है.
#FLASH J&K: Terrorists hurl grenade at CRPF party in Tral's Batagund Village in Pulwama. More details awaited. pic.twitter.com/85JQbgLY1v
— ANI (@ANI) February 3, 2018
इस हमले के बाद सुरक्षा बलों ने ऑपरेशन शुरू कर दिया. तलाशी अभियान चलाये जा रहे हैं. मंगलवार को भी 182 सीआरपीएफ पार्टी पर पुलवामा के बनड़ा गांव में आतंकियों ने हमला किया था. इस हमले में किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ लेकिन सुरक्षा बल इसे संकेत के रूप में देख रहे थे. तीन दिनों बाद आतंकियों ने फिर इस जिले में बता गुंड गांव में हमला किया.
इन इलाकों में आतंकी और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ जारी रहती है. 22 जनवरी को बारामुला में एक पुलिस जवान आतंकियों की तरफ से हुए ग्रेनेड हमले में घायल हो गया था. शोपियां जिले में भी इस तरह का हमला पुलिस पोस्ट पर हुआ था. पिछले साल 31 दिसंबर को पुलामा जिले में 5 सीआरपीएफ जवान शहीद हो गये थे.