अब नहीं चलेगी ट्रैफक पुलिस की मनमानी, वर्दी में लग गया कैमरा, जानें…!
चेन्नई : चेन्नई पुलिस ने अपने ट्रैफिक कर्मियों के लिए उनके वर्दी में लगाये जाने वाले कैमरे को लांच किया है. इसका फायदा यह होगा कि इससे ट्रैफिक कर्मियों की वाहन चालकों के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया जा सकेगा और किसी घटना की सच्चाई का बेहतरढंग से पता चल सकेगा. स्थानीय पुलिस की […]
चेन्नई : चेन्नई पुलिस ने अपने ट्रैफिक कर्मियों के लिए उनके वर्दी में लगाये जाने वाले कैमरे को लांच किया है. इसका फायदा यह होगा कि इससे ट्रैफिक कर्मियों की वाहन चालकों के साथ हुई बातचीत को रिकॉर्ड किया जा सकेगा और किसी घटना की सच्चाई का बेहतरढंग से पता चल सकेगा.
स्थानीय पुलिस की आेरसे दी गयी जानकारी के अनुसार, इस कदम से ट्रैफिक पुलिस कर्मियों के खिलाफ दर्ज किये गये मामले की जांच करने में भी मदद मिलेगी और यातायात उल्लंघन के मामले की जांच में चीजों को स्पष्ट देखा जा सकेगा.
यह कदम ऐसे समय में आया है जब यहां एक 21 वर्षीय टैक्सी चालक ने आत्महत्या कर ली थी, जिसमें उसने ट्रैफिक पुलिस पर परेशान करने का आरोप लगाया था.
विज्ञप्ति में कहा गया कि ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों और लोगों के बीच की समस्याओं का हल करने और उनके बीच विश्वास पैदा करने के लिए पुलिस कर्मियों को शरीर में लगाये जाने वाले इन कैमरों को उपलब्ध कराया जायेगा.
बताते चलें कि देश के कुछ अन्य शहरों में भी ऐसी व्यवस्था हाल के दिनों में अपनायी गयी है, जिसपर जनता की ओर से सकारात्मक प्रतिक्रिया आ रही है.