profilePicture

अंकित मर्डर केस: दिल्ली के ख्याला इलाके में तनाव, पिता की अपील- माहौल न बिगाड़ें, किसी धर्म से नफरत नहीं

नयी दिल्ली : प्रेम प्रसंग में एक लड़की के परिजन की ओर से उसके 23 वर्षीय प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या कर दिये जाने के बाद दिल्ली के ख्याला इलाके में तनाव कायम है और हालात पर पुलिस की पैनी नजर है. मृतक का नाम अंकित सक्सेना है जो पेशेवर फोटोग्राफर था. अंकित की गुरूवार […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 8:15 AM
an image

नयी दिल्ली : प्रेम प्रसंग में एक लड़की के परिजन की ओर से उसके 23 वर्षीय प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या कर दिये जाने के बाद दिल्ली के ख्याला इलाके में तनाव कायम है और हालात पर पुलिस की पैनी नजर है. मृतक का नाम अंकित सक्सेना है जो पेशेवर फोटोग्राफर था. अंकित की गुरूवार की रात ख्याला इलाके में हत्या कर दी गयी थी.

23 साल के अंकित के पिता ने कहा कि मामले को तूल न दें और इसे दो सांप्रदाय से जोड़कर न देंखे. मुझे किसी सांप्रदाय से नफरत नहीं है. माहौल बिगाड़ने वाली राजनीति न करें. मां ने कहा कि आरोपियों को मौत की सजा मिले. बताया जा रहा है कि लड़की के परिजन अंकित से उसके प्रेम संबंध के विरोध में थे, क्योंकि दोनों अलग-अलग समुदाय से हैं. महिला के भाई सहित चार लोगों को अंकित की हत्या के कुछ ही देर बाद गिरफ्तार कर लिया गया.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, ‘‘तीन आरोपियों – मां, पिता और महिला के चाचा – को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है. उसके नाबालिग भाई को किशोर गृह में भेजा गया है.’ पुलिस ने बताया कि लड़की ने दावा किया कि उसकी जान को खतरा है, इसलिए उसे नारी निकेतन भेज दिया गया. मृतक के परिजन को भी सुरक्षा दी गयी है.
अंकित के एक दोस्त ने बताया कि ‘‘मामले को सांप्रदायिक रंग देने वाली खबरें गलत हैं.’ इधर, मामले को लेकर भाजपा ने केजरीवाल सरकार पर हमला किया है. भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि मुख्‍यमंत्री अरविंद केजरीवाल को मृतक के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा देना चाहिए. वहीं केजरीवाल के पूर्व सहयोगी कपिल मिश्रा ने कहा है कि केजरीवाल सरकार जात-पात और धर्म को देखकर मुआवजा देती हैं.

Next Article

Exit mobile version