गढ़चिरौली में पुलिस और नक्सलियों में मुठभेड़, तीन राइफल बरामद

नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कुमादपुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन राइफल तथा नक्सल साहित्य बरामद किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ शनिवार सुबह हुई. इस बीच, गढ़चिरौली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 4, 2018 9:46 AM

नागपुर: महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के कुमादपुर के जंगलों में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ के बाद पुलिस ने तीन राइफल तथा नक्सल साहित्य बरामद किया है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पुलिस और नक्सलियों के बीच यह मुठभेड़ शनिवार सुबह हुई.

इस बीच, गढ़चिरौली पुलिस ने एक बयान जारी कर कहा, ‘कुमादपुर के जंगलों में नक्सल विरोधी अभियान की शुरुआत की गयी. इस दौरान अज्ञात लोगों ने पुलिस टीम पर शुक्रवार सुबह पौने नौ बजे गोलीबारी शुरू कर दी.’

इसमें कहा गया है, ‘पुलिस की जवाबी कार्रवाई के बाद नक्सली मौके से फरार हो गये.’ बयान में यह भी कहा गया है कि बाद में मौके पर तलाशी के दौरान तीन राइफल तथा नक्सल साहित्य बरामद किये गये.

Next Article

Exit mobile version