अविनाश चंद्र बने डीआरडीओ प्रमुख

नयी दिल्ली: अग्नि समेत भारत के लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइल कार्यक्रम के मुख्य शिल्पकार अविनाश चंद्र को आज डीआरडीओ प्रमुख और रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया. डीआरडीओ की एक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘चंद्र को रक्षा मंत्री का नया वैज्ञानिक सलाहकार, रक्षा शोध एवं विकास विभाग का सचिव […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 16, 2013 1:43 PM

नयी दिल्ली: अग्नि समेत भारत के लंबी दूरी तक मार करने में सक्षम मिसाइल कार्यक्रम के मुख्य शिल्पकार अविनाश चंद्र को आज डीआरडीओ प्रमुख और रक्षा मंत्री का वैज्ञानिक सलाहकार नियुक्त किया गया.

डीआरडीओ की एक विज्ञप्ति में बताया गया, ‘‘चंद्र को रक्षा मंत्री का नया वैज्ञानिक सलाहकार, रक्षा शोध एवं विकास विभाग का सचिव और डीआरडीओ का डीजी नियुक्त किया गया है.’’ चंद्र वी के सारस्वत की जगह लेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘मैं इस नई जिम्मेदारी को लेकर सम्मानित महसूस कर रहा हूं. सारस्वत डीआरडीओ को अच्छे रास्ते पर ले गए और मुङो उसे जारी रखना और अगले स्तर तक ले जाना है.’’ जाने-माने मिसाइल वैज्ञानिक चंद्र को लंबी दूरी के अग्नि बैलिस्टिक मिसाइल कार्यक्रम का मुख्य शिल्पकार माना जाता है.

डीआरडीओ ने कहा, ‘‘चंद्र ने लंबी दूरी की मिसाइलों की कल्पना की और उसके लिए रणनीति बनाई और अग्नि-1, अग्नि-2, अग्नि-3 और अग्नि-4 की डिजाइन और विकास का नेतृत्व किया और 5000 से अधिक किलोमीटर तक मार करने में सक्षम अग्नि-5 मिसाइल का विकास करने में नेतृत्व किया, जिससे भारत पांच आधुनिक देशों के एलीट क्लब में शामिल हो गया.’’ अग्नि श्रृंखला की मिसाइलों का विकास ऐसे समय में किया गया जब भारत अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों का सामना कर रहा था.

आईआईटी-दिल्ली से स्नातक चंद्र 1972 में डीआरडीओ में शामिल हुए और जेएनटीयू, हैदराबाद से स्पेशल इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में एमएस की डिग्री हासिल की.

Next Article

Exit mobile version