किसानों की मांगों के समर्थन में धरने पर बैठे यशवंत सिन्हा को मिला ”आप” का समर्थन
भोपाल : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में किसानों की मांगों के समर्थन में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे भाजपा के असंतुष्ट नेता यशवंत सिंन्हा को प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने आज अपना समर्थन दिया. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि भाजपा के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशंवत सिन्हा के […]
भोपाल : मध्यप्रदेश के नरसिंहपुर जिले में किसानों की मांगों के समर्थन में पिछले चार दिनों से धरने पर बैठे भाजपा के असंतुष्ट नेता यशवंत सिंन्हा को प्रदेश की आम आदमी पार्टी ने आज अपना समर्थन दिया. एक प्रदर्शनकारी ने बताया कि भाजपा के असंतुष्ट नेता शत्रुघ्न सिन्हा एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशंवत सिन्हा के साथ धरने में शामिल होने के लिये यहां आ रहे हैं.
यशवंत सिन्हा द्वारा एक माह पहले गठित राष्ट्र मंच में शत्रुघ्न सिन्हा शामिल हो चुके हैं. आप के प्रदेश संयोजक आलोक अग्रवाल ने नरसिंहपुर से फोन पर बताया, ‘हमारी पार्टी ने भी मध्यप्रदेश सरकार की किसानों के प्रति गलत नीतियों के चलते आज निकाली गयी सांकेतिक अंतिम यात्रा में भाग लिया है. मैं यहां यशवंत जी के साथ धरने पर बैठा हूं.
आम आदमी पार्टी के नेता अग्रवाल ने बताया कि पूर्व केन्द्रीय मंत्री यशवंत सिंह द्वारा गठित राष्ट्र मंच ने नरसिंहपुर कलेक्टर कार्यालय के बाहर एक फरवरी से धरना दिया है. इसमें जिले में बनने वाले ऊर्जा संयंत्र में किसान परिवारों के सदस्य को नौकरी देने की मांग शामिल है. इस संयंत्र के लिये स्थानीय किसानों की जमीन का अधिग्रहण किया गया है.