यशवंत बोले, मेरा मुकाबला करने के लिए चिदंबरम को लेना होगा दो बार जन्म
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री के साथ चल रहे वाकयुद्ध को आगे बढाते हुए भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि वित्त मंत्री के रुप में उनके (सिन्हा) रिकार्ड का मुकाबला करने के लिए पी. चिदंबरम को एक नहीं बल्कि दो बार जन्म लेना होगा. सिन्हा ने यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में […]
नयी दिल्ली: वित्त मंत्री के साथ चल रहे वाकयुद्ध को आगे बढाते हुए भाजपा नेता यशवंत सिन्हा ने आज कहा कि वित्त मंत्री के रुप में उनके (सिन्हा) रिकार्ड का मुकाबला करने के लिए पी. चिदंबरम को एक नहीं बल्कि दो बार जन्म लेना होगा.
सिन्हा ने यहां भाजपा मुख्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में चिदंबरम को निशाने पर लेते हुए उन पर करदाताओं के विरुद्ध ‘‘कर आतंकवाद’’ फैलाने और अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर को 4.6 प्रतिशत दिखाने के लिए भी अनेक ‘फ्राड’ (कपट) का सहारा लिया है. उन्होंने दावा किया कि इन फ्राड को समझ लिया जाए तो देश की अर्थव्यवस्था 4.6 से भी कहीं नीचे है.
चिदंबरम द्वारा उन्हें (सिन्हा) सबसे खराब वित्त मंत्री बताए जाने का जवाब देते हुए भाजपा नेता ने कहा, ‘‘मैंने 4 साल में वित्त मंत्री के रुप में जो काम किया है, चिदंबरम को उसका मुकाबला करने के लिए दो बार जन्म लेना होगा.’’ इससे पहले चिदंबरम ने पिछले सप्ताह सिन्हा की खिंचाई करते हुए कहा था कि देश में उदारीकरण के बाद अर्थव्यवस्था जब सबसे बुरे हाल में थी उस समय सिन्हा वित्त मंत्री थे.सिन्हा ने कहा कि राजग सरकार ने संप्रग सरकार को 8.5 प्रतिशत वृद्धि दर वाली अर्थव्यवस्था सौंपी थी लेकिन चिदंबरम उसे 4.6 प्रतिशत पर ले आए.
भाजपा नेता के अनुसार अर्थव्यवस्था की वास्तविक वृद्धि दर 4.6 प्रतिशत से भी कम है और चिदंबरम ने इसे छिपाने के लिए कई फ्राड किए हैं. उनके अनुसार इन फ्राड में योजनागत व्यय में से 80 हजार करोड रुपयों की बडी कटौती की गई, कई सब्सिडी रोकी गई और अग्रिम करों की ‘‘जबरन वसूली’’ की गई. उन्होंने आरोप लगाया कि चिदंबरम के वित्त मंत्री रहते देश इस समय ‘‘सबसे बदतरीन अर्थिक संकट’’ का सामना कर रहा है.