देश की राजनीति के अखाड़े में एक-दूसरे को पटखनी देने की कोशिश में रहनेवाले कांग्रेस और भाजपा ने इन दिनों कर्नाटक में एक अलग ही जंग छेड़ दी है.
दरअसल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान राज्य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि किसान उनकी (पीएम मोदी की) शीर्ष प्राथमिकता हैं. मोदी ने अंग्रेजी के ‘TOP’ को टोमैटो (टमाटर), अनियन (प्याज) और पोटैटो (आलू) के तौर पर जिक्र किया था.
पीएम मोदी की इस टिप्पणी के जवाब में कांग्रेस की सोशल मीडिया प्रमुख और कर्नाटक की पार्टी नेता दिव्य स्पंदना रम्या ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया – क्या ऐसा तब होता है जब आप ‘POT’ पर होते हैं (गांजे के नशे में होते हैं).
Is this what happens when you’re on POT? pic.twitter.com/fwSATJoQoP
— Ramya/Divya Spandana (@divyaspandana) February 4, 2018
इस पर भाजपा की ओर से तीखी प्रतिक्रिया जतायी गयी है. प्रधानमंत्री को लेकर रम्या द्वारा शब्दों के चयन को आड़े हाथों लेते हुए पार्टी प्रवक्ता जीवीएल नरसिम्हा राव ने ट्वीट किया – देश के अधिकतर लोग और हमारी पार्टी के सदस्य (प्रधानमंत्री सहित) यह नहीं जानते कि आप किस संबंध में उल्लेख कर रही हैं लेकिन आपके नेता इसे तुरंत पकड़ लेंगे. आपने अपनी घटिया टिप्पणी से भारत के लोगों का अपमान किया है, लेकिन आपके नेता को आप पर गर्व होगा.
वहीं, बीजेपी के आइटी सेल प्रभारी अमित मालवीय ने भी दिव्या स्पंदना के बयान पर ऐतराज जताया. उन्होंने कहा कि कर्नाटक में 3500 किसानों ने आत्महत्या की, जो देश में सबसे ज्यादा है. लेकिन उन किसानों पर बोलना आपके लिए POT पर होने के बराबर है.
Will Rahul Gandhi maintain silence on Divya Spandana’s comment while he sacked Mani Shankar Aiyar just because his jibe came close to Gujarat election and Karnataka is still some months away? Or sacrificing his close aide, responsible for his rise as a leader, takes some courage?
— Amit Malviya (@amitmalviya) February 4, 2018