दिवंगत हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि, लोकसभा स्थगित

नयी दिल्ली : लोकसभा ने दिवंगत सदस्य हुकुम सिंह को आज श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर तीन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद सदस्यों ने हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि दी .सदस्यों ने कुल पल […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 5, 2018 12:38 PM

नयी दिल्ली : लोकसभा ने दिवंगत सदस्य हुकुम सिंह को आज श्रद्धांजलि दी और उनके सम्मान में सदन की कार्यवाही दिन भर के लिए स्थगित कर दी गई. आज सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने पर तीन नवनिर्वाचित सदस्यों को शपथ दिलाने के बाद सदस्यों ने हुकुम सिंह को श्रद्धांजलि दी .सदस्यों ने कुल पल मौन रखकर उनके प्रति सम्मान प्रकट किया। भाजपा के वरिष्ठ नेता हुकुम सिंह का बीते तीन फरवरी को नोएडा के एक निजी अस्पताल में निधन हो गया था.

वह उत्तर प्रदेश की कैराना लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर रहे थे. लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन ने सिंह के निधन की जानकारी देते हुए कहा कि एक साहित्यिक व्यक्तित्व एवं चिंतक के रूप में उनकी (हुकुम सिंह) कविताओं, रचनाओं और शिलालेखों के अध्ययन के प्रति गहरी रुचि थी. अपने अनुशासित जीवन में उन्होंने जिन सिद्धांतों को आत्मसात किया उन सिद्धांतों की झलक उनके लेखों में दिखाई पड़ती थी.
लोकसभा अध्यक्ष ने कहा कि सिद्धांतों के प्रति निष्ठावान एवं आम जनता से जुड़े रहने वाले हुकुम सिंह ने भारतीय सेना में कैप्टन के रूप में भी देश की सेवा की और वर्ष 1965 में हुए भारत-पाक युद्ध में बहादुरी से हिस्सा लिया. वह एक सामाजिक एवं राजनीतिक कार्यकर्ता के साथ-साथ योगसाधक भी थे. हुकुम सिंह ने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में कई उत्तरदायित्वों का निर्वहन किया.
वह सात बार उत्तर प्रदेश विधानसभा के सदस्य रहे. वह 1986 से 1989 और 1996 से 2004 तक उत्तर प्रदेश सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे. अध्यक्ष ने इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिये स्थगित कर दी . लोकसभा में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, कांग्रेस की वरिष्ठ नेता सोनिया गांधी और पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी और भाजपा के वरिष्ठ नेता लालकृष्ण आडवाणी भी मौजूद थे.

Next Article

Exit mobile version