16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नोएडा मुठभेड़ : हंगामे के कारण राज्यसभा की बैठक स्थगित, घायल से मिलने पहुंचे राज बब्बर, कहा- खाकी वर्दी में घूम रहे बदमाश

नयी दिल्ली : राज्यसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में कथित फर्जी मुठभेड़ की घटनाओं को लेकर हंगामा किया, जिस वजह से सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सुबह बैठक शुरू होते ही नरेश अग्रवाल सहित सपा […]

नयी दिल्ली : राज्यसभा में सोमवार को समाजवादी पार्टी सदस्यों ने उत्तर प्रदेश में कथित फर्जी मुठभेड़ की घटनाओं को लेकर हंगामा किया, जिस वजह से सदन की कार्यवाही शुरू होने के कुछ देर बाद ही दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गयी. सुबह बैठक शुरू होते ही नरेश अग्रवाल सहित सपा के अन्य सदस्यों ने फर्जी मुठभेड़ की घटनाओं का मुद्दा उठाने का प्रयास किया. लेकिन, सभापति एम वेंकैया नायडू ने इसकी अनुमति नहीं दी और उन्होंने बैठक सीधे दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. नरेश अग्रवाल ने इस मुद्दे पर नियम 267 के तहत चर्चा के लिए नोटिस दिया था. सभापति नायडू ने इसे नामंजूर कर दिया और कहा कि इस मुद्दे को अन्य नोटिस के तहत उठाया जा सकता है. इसके बाद सपा के सदस्य आसन के समक्ष आकर नारेबाजी करने लगे.

उधर, ‘आप’ के सदस्य भी आसन के समक्ष आकर हंगामा करने लगे. वे संभवत: दिल्ली में सीलिंग का मुद्दा उठाने का प्रयास कर रहे थे. किंतु हंगामे के कारण यह स्पष्ट नहीं हो सका कि वे कौन-सा मुद्दा उठा रहे हैं. इसी दौरान आंध्र प्रदेश से कांग्रेस सदस्य के पी रामराम राव आसन के समक्ष आकर एक पोस्टर प्रदर्शित करने लगे. पोस्टर पर लिखा था ‘‘आंध्र प्रदेश के साथ न्याय’. हंगामे के दौरान ही तृणमूल कांग्रेस के डेरेक ओ ब्रायन ने पश्चिम बंगाल में रेलवे से जुड़ा एक मुद्दा शून्यकाल में उठाये जानेवाले लोक महत्व के विषय के तहत उठाया. हालांकि, सदन में शोर के कारण उनकी बात ठीक से सुनी नहीं जा सकी. सभापति नायडू ने हंगामा कर रहे सदस्यों से वापस अपने स्थानों पर लौटने तथा सदन में शून्यकाल और प्रश्नकाल चलने देने की अपील की. लेकिन, सदन में हंगामा नहीं थमा. इस पर नायडू ने कहा कि हंगामा कर रहे सदस्य नहीं चाहते कि सदन चले, वे नहीं चाहते कि सदन में प्रश्नकाल चले. इसके बाद उन्होंने 11 बजकर करीब 10 मिनट पर सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी. इससे पहले सदन ने आईसीसी अंडर-19 विश्वकप जीतने वाली भारतीय क्रिकेट टीम को आज बधाई दी. सदस्यों ने मेज थपथपाकर भारतीय क्रिकेट की इस उपलब्धि की सराहना की.

खाकी वर्दी में घूम रहे पुलिस वाले बदमाश पहले इनका हो एनकाउंटर : राज बब्बर

उत्तर प्रदेश की पुलिस पर दिल्ली एनसीआर में फर्जी मुठभेड़ में गोली मारने का आरोप है. पीड़ित के परिजनों के मुताबिक, उत्तर प्रदेश पुलिस ने जितेंद्र यादव का फेक एन्काउंटर किया है. वहीं, उत्तर प्रदेश के कांग्रेस अध्यक्ष राज बब्बर भी घायल जितेंद्र यादव को देखने फॉर्टिस अस्पताल पहुंचे. जितेंद्र के परिजनों से मुलाकात के बाद उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि उत्तर प्रदेश में खाकी वर्दी में पुलिस वाले बदमाश घूम रहे हैं. इनका एनकाउंटर पहले होना चाहिए. वहीं, घायल जितेंद्र के भाई कर्मवीर ने मामले की सीबीआइ जांच किये जाने की मांग की.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें