नयी दिल्ली : एलओसी पर जारी तनाव के बीच वरिष्ठ कांग्रेस नेता सैफुद्दीन सोज ने आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया है कि पाकिस्तान के साथ वार्ता शुरू की जाये. उन्होंने कहा कि युद्ध कोई विकल्प नहीं है. कश्मीर से आने वाले पूर्व केंद्रीय मंत्री सोज ने कहा कि दोनों देश परमाणु हथियार संपन्न हैं. ऐसे में अगर हम कोई कार्रवाई करेंगे तो वह भी जवाबी कार्रवाई करेगा. उन्होंने कहा कि संघर्ष से समस्या का हल नहीं हो सकता. आज हमारे जवान शहीद होंगे और उनके लड़के मारे जायेंगे और फिर ऐसी कार्रवाई होगी.
Yeh meri zindagi ka tajurba hai, India will say we will retaliate, Pakistan will say that we are also a nuclear power. We cannot afford to have a war between the two nations.The only solution is dialogue. The issue of Kashmir should be resolved by talking: Saifuddin Soz, Congress pic.twitter.com/zcapPrzZcp
— ANI (@ANI) February 5, 2018
सैफुद्दीन सोज ने इसके साथ ही कश्मीर मुद्दे पर वार्ता पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि कश्मीर के साथ भी वार्ता होनी चाहिए और वार्ता की शुरुआत हुर्रियत कान्फ्रेंस के साथ होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि हुर्रियत के पास बंद व हड़ताल कराने की ताकत है. उन्होंने कहा कि आज एक लड़का मरेगा कल दूसरा लड़का खड़ा हो जायेगा. एक मरेगा तो ज्यादा खड़े हो जायेंगे. सोज ने कहा कि आप फौज के बल पर कश्मीर को फतह करना चाहते हैं यह नहीं हो पाएगा.
कांग्रेस नेता ने कहा कि कश्मीर में वार्ता की शुुरुआत किसी पॉलिटिकल शख्स से करवायी जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि किसी राजनीतिक शख्स को कश्मीर बातचीत के लिए भेजना चाहिए. कश्मीर में भारत सरकार ने एक पूर्व पुलिस अधिकारी दिनेश्वर शर्मा को वार्ताकार नियुक्त किया है जो लगातार विभिन्न पक्षों से वार्ता कर रहे हैं.