आईआईटी, आईआईएम की स्थापना के लिए मदद चाहता है कतर
नयी दिल्ली: भारत सरकार द्वारा कतर में आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार किए जाने के साथ ही दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों को विदेश में अपना कदम रखने का मौका मिलने की राह हमवार हो गई है. इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री एम. एम. पल्लम […]
नयी दिल्ली: भारत सरकार द्वारा कतर में आईआईटी और आईआईएम जैसे संस्थानों की स्थापना के प्रस्ताव पर विचार किए जाने के साथ ही दोनों प्रतिष्ठित संस्थानों को विदेश में अपना कदम रखने का मौका मिलने की राह हमवार हो गई है.
इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाने के लिए मानव संसाधन विकास मंत्री एम. एम. पल्लम राजू के कल प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से मिलने की संभावना है. सूत्रों ने बताया कि कतर में पहले से ही कई प्रतिष्ठित विदेशी संस्थानों के परिसर हैं और अब उसने आईआईटी और आईआईएम को भी आमंत्रित किया है.
उन्होंने बताया कि वित्त मंत्री पी. चिदंबरम की कतर यात्र के दौरान उसने इस संबंध में नए सिरे से अनुरोध किया है.