17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

OMG : हवन कर रहे लोगों पर मधुमक्खियों ने किया हमला, 2 लोगों की मौत, कई घायल

इरोड : तमिलनाडु के इरोड जिला स्थित जंबई गांव के एक मंदिर उस समय स्थिति काफी भयावह हो गयी, तब अनुष्‍ठान के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये. जानकारी के अनुसार मंदिर के के पास ही एक बरगद के पेड़ […]

इरोड : तमिलनाडु के इरोड जिला स्थित जंबई गांव के एक मंदिर उस समय स्थिति काफी भयावह हो गयी, तब अनुष्‍ठान के दौरान मधुमक्खियों ने हमला कर दिया. इस हमले में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये.

जानकारी के अनुसार मंदिर के के पास ही एक बरगद के पेड़ पर मधुमक्खियों का बड़ा सा छत्ता था. पूजन के दौरान हवन किया जा रहा था. हवन से उठने वाले धुएं के कारण मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया. अचानक हुए मधुमक्खियों के हमले से श्रद्धालुओं में अफरा-तफरी का माहौल बन गया. लोग इधर-उधर भागने लगे. इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गयी, जबकि कई लोग घायल हो गये.

इस दुर्घटना के बाद हवन कार्यक्रम को रोक दिया गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि इरोड से लगभग 30 किलोमीटर दूर मुनियप्पन मंदिर परिसर में रविवार को इस धार्मिक अनुष्ठान का आयोजन किया जा रहा था. इस अवसर पर कई श्रद्धालु मौजूद थे. आग से निकलने वाला धुंआ नजदीक के एक बरगद के पेड़ तक गया, जिस पर मधुमक्खी का एक बड़ा छत्ता था.

धुंआ से परेशान होकर मधुमक्खियों ने श्रद्धालुओं पर हमला कर दिया, जिसमें छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि सभी को अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन दो पुरुष श्रद्धालुओं की रविवार शाम मौत हो गयी. घटना के बाद धार्मिक अनुष्ठान रोक दिया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें