नयी दिल्लीः वर्षीय एक महिला ने अपने दो दोस्तों की सहायता से अपने पिता की कथित रुप से हत्या कर दी और कांच के टुकडे से उनकी छाती में लगे पेसमेकर को निकाल लिया ताकि उनकी मौत सुनिश्चित की जा सके. लडकी अपने पिता के यौन र्दुव्यवहार से परेशान थी. पुलिस ने कहा कि इस मामले में सभी तीनों लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (पश्चिम) रणवीर सिंह ने कहा, ‘‘कुलविंदर कौर ने 29 और 30 अप्रैल की दरम्यानी रात को अपने 56 वर्षीय पिता की हत्या अपने दोस्तों प्रिंस संधु (22) और अशोक शर्मा उर्फ मनीष उर्फ गोकू (23) की मदद से कर दी. ख्याला पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया है.’’ पुलिस के मुताबिक उस रात कुलविंदर कौर ने अपने घर का दरवाजा खुला रखा था ताकि संधु और शर्मा घर के अंदर प्रवेश कर सकें. घर में आने के बाद उन्होंने दलजीत सिंह को जकड लिया और फिर उन पर क्रिकेट के विकेट की मदद से हमला कर दिया.
सिंह ने कहा, ‘‘इसके बाद उन्होंने कांच के टुकडे की मदद से उनकी छाती चीर दी और पेसमेकर बाहर निकाल लिया. उनकी मौत सुनिश्चित करने के बाद उन्होंने उनके पैर और गर्दन केबल तार की मदद से बांध दिए और शव को पश्चिम दिल्ली के ख्याला इलाके में एक नहर के नजदीक फेंक दिया. पुलिस ने सुबह में शव को बरामद किया.’’ दलजीत की पत्नी का तीन वर्ष पहले निधन हो गया था जबकि दो बेटियों की शादी हो चुकी थी. वह एक ट्रैवल एजेंसी में चालक का काम करता था और अपनी सबसे छोटी बेटी के साथ रह रहा था.